रीवा।त्योंथर तहसील क्षेत्र के तहत अमिलिया गांव में सोमवार को लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां लोकायुक्त ने सहकारी समिति प्रबंधक के घर पर छापामार कार्रवाई की, तो वह करोड़ों का आसामी निकला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश देकर उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले पर कार्रवाई की है. इस दौरान लोकायुक्त पुलिस को कार्रवाई में एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुई है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है.
सहकारी समिति का प्रबंधक निकला करोड़ों का आसामी सुबह 4 बजे पहुंची पुलिस
लोकायुक्त पुलिस सुबह 4:00 बजे ही सहकारी समिति के प्रबंधक शुक्रमणि मिश्रा के घर पर दबिश देने पहुंच गई. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जरूरी दस्तावेज खंगाले. जिसमें समिति प्रबंधक करोड़ों का आसामी निकला बताया जा रहा है. लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से दो लग्जरी गाड़ी, पांच ट्रक, दो मोटरसाइकिल वाहन, एक जेसीबी मशीन, 1 एकड़ में बना मकान मंदिर सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.
लोकायुक्त टीम ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई समाप्त होने तक समिति प्रबंधक के घर से तीन करोड़ से ऊपर की संपत्ति उजागर हुई है. वहीं एक पिस्टल भी पुलिस के हाथ लगी है.