मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa Lokayukta Police Action: आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य 50 हजार की रिश्वत लेते हुए फंसे, परचेज क्लर्क से कमीशन के रूप में मांगी थी रिश्वत

रीवा में लोकायुक्त पुलिस ने आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Rewa Lokayukta Police Action
आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 6:29 PM IST

रीवा में आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य रिश्वत लेते गिरफ्तार

रीवा। लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए ITI कॉलेज में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी प्राचार्य ने ITI कॉलेज में ही पदस्थ शिकायतकर्ता बाबू से खरीदी की गई समाग्री में कमीशन के तौर पर रिश्वत की मांग की थी. इसके लिए प्राचार्य ने बाबू पर लगातर दबाव बनाया जिसके बाद प्राचार्य से तंग आकर कॉलेज के (परचेज क्लर्क) बाबू ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी. लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत की रकम लेते प्राचार्य के कक्ष में आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया.

ITI कॉलेज के प्राचार्य ने मांगी बाबू से रिश्वत: एमपी में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लगातार लोकायुक्त पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन हो रही लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद भी भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारियों के हौसले काफी बुलंद हैं. ताजा मामला रीवा के ITI कॉलेज का है जहां पर पदस्थ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य करण सिंह राजपूत ने कॉलेज में ही पदस्थ बाबू बालेंद्र कुमार शुक्ला से खरीदी की गई सामग्री में कमीशन के तौर पर 58 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी.

50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार प्राचार्य, लोकायुक्त ने की कार्रवाई:आईटीआई कॉलेज के बाबू ने कई बार प्राचार्य को मना किया, लेकिन इसके बावजूद भी प्राचार्य ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और प्राचार्य लगातार उससे 58 हजार रिश्वत की मांग करते रहे. दोनों के बीच 50 हजार रुपये के लेन-देन की सहमति बनी और बाद में तंग आकर बाबू ने प्राचार्य की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी. लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जाल बिछाया और कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते प्राचार्य को उसके ही कक्षा से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

शिकायत पर हुई कार्रवाई:शिकायकर्ता बालेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि," मैंने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी. आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य ने 30 फीसदी के रूप में कमीशन मांग रहे थे. हमने मना कर दिया. उन्होंने हम पर दबाव बनाते हुए 15 फीसदी के रूप में कमीशन मांग रहे थे. तब भी हमने मना किया और समझाया भी, जिसके बाद हमने लोकायुक्त को शिकायत कर दी."

ये भी खबरें यहां पढ़ें:

रिश्वत लेते आईटीआई प्राचार्य गिरफ्तार: लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार ने बताया कि," परचेज क्लर्क ने लोकायुक्त को शिकायत की थी. जिसके बाद तुरंत हमने कार्रवाई करते हुए आईटीआई प्राचार्य को 50 हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. प्राचार्य सामाग्री खरीदारी के लिए कमीशन के तौर परचेज क्लर्क पर दबाव बना रहा था, लेकिन क्लर्क ने कमीशन देने मना कर दिया. इसके बाद प्राचार्य के खिलाफ शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details