रीवा।पीड़ित किसान ने ASI की डिमांड से परेशान होकर लोकायुक्त से शिकायत कर दी. लोकायुक्त पुलिस की टीम ने ट्रैपिंग की कार्रवाई की. इसके बाद पान की दुकान पर 5 हजार हजार रुपए की रिश्वत की दूसरी किस्त लेते लोकयुक्त की टीम ने ASI को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त पुलिस के अनुसार ग्राम रकरी मऊगंज निवासी किसान रेवा शुक्ला से ASI राजकुमार पाठक ने अपराध पंजीबद्ध करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी.
पान की दुकान पर फरियादी को बुलाया :मऊगंज थाने से महज कुछ ही दूरी पर एक पान की दुकान पर ASI ने किसान को रिश्वत लेने के लिए बुलाया. इस दौरान लोकायुक्त पुलिस टीम के अधिकारी पहले से ही पान की दुकान पर उपस्थित थे. तभी ASI राजुकमार पाठक भी वहां पहुंच गए. पीड़ित किसान रेवा शुक्ला भी पान की दुकान पर पहुंचा. ASI जैसे ही किसान से रिश्वत के 5 हजार हजार रुपए लेने लगा तभी बगल में खड़े लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने ASI को रंगे हाथ दबोच लिया.