रीवा।न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रीवा के सेमरिया तहसील क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के रहने वाले कुलदीप सेन का चयन हुआ है. अब कुलदीप न्यूज़ीलैंड की सरजमीं पर अपनी तेज गेंदबाजी का जौहर दिखायेंगे. इसके पहले दुबई में हुए एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम के 18 सदस्य टीम के लिए कुलदीप का चयन हुआ था, मगर वहां पर उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला था जिस पर अब न्यूजीलैंड में होने वाली वनडे सीरीज के लिए कुलदीप को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.
विदेशी जमीन पर जलवा बिखेरेंगे रीवा के कुलदीप सेन:दरअसल, रीवा की गलियों में क्रिकेट खेल कर अपनी धार को मजबूत करके कुलदीप सेन अब विदेशी सरजमी न्यूजीलैंड में भारत की तेज गेंदबाजी का प्रतिनिधित्व करेंगे जिसके लिए कुलदीप सेन का अंतर्राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट टीम में चयन किया गया है. न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज की 15 सदस्य टीम में कुलदीप को शामिल किया गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंद बाज हैं कुलदीप:लंबे समय से बेहतर प्रदर्शन कर कुलदीप लगातार सलेक्टर्स की नज़रों में बने हुए थे, जिसके बाद आखिरकार उनके प्रदर्शन का फायदा उनको मिल ही गया और वे भारत- न्यूजीलैंड वनडे सिरीज के लिए चुन लिए गये हैं. इसके पहले कुलदीप ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलते हुये प्रभावशाली प्रदर्शन कर के चयनकर्ताओं को आकर्षित किया था. जिसके बाद कुलदीप का चयन दुबई में हुए एशिया कप के नेट बालर के रूप मे किया गया था. उसके बाद उनका चयन भारत ए टीम में हुआ, फिर वो ईरानी ट्राफी में शेष भारत की टीम में चुने गये व फाइनल मैच में उन्होंने सौराष्ट्र की टीम के लिए 8 विकेट लेकर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी थी.