रीवा।सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रतहरा मोहल्ले में सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. जब चार पहिया वाहन में सवार 5 की संख्या में आए बदमाशों ने घर से बाहर निकले पति-पत्नी का अपहरण कर लिया. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार पहिया वाहन सवार आरोपियों के चंगुल से पति-पत्नी को मुक्त कराया है. बताया जा रहा है कि एक ऑटो चालक के द्वारा पुलिस को किडनैपिंग की सूचना दी गई थी. इसके बाद एक्टिव मोड पर आई पुलिस की टीम ने सतना जिले के अंदर गांव से आरोपियों को पकड़ते हुए अपहृत पति-पत्नी को मुक्त कराया.
Rewa Kidnapping News: कर्ज चुकता नहीं करने पर दंपति की किडनैपिंग, पुलिस ने सतना से छुड़ाया - कर्ज चुकता नहीं करने पर रीवा दंपति की किडनैपिंग
रीवा में एक दंपति को आरोपियों के चंगुल से सतना से छुड़ाया गया है. बता दें कि पीड़ित ने आरोपी से 70 हजार रुपए कर्ज लिए थे. ये पैसा आरोपी को वापस नहीं किया तो इसलिए पत्नि संग पीड़िता को आरोपी ने किडनैप कर लिया था.
70 हजार के लिए पति-पत्नी का अपहरण:दरअसल रीवा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रतहरा मोहल्ले में रहने वाले धर्मेंद्र तिवारी ने किसी काम को लेकर आरोपी हर्षवर्धन से 70 हजार लिए थे. कई दिनों से पैसे देने को लेकर धर्मेंद्र तिवारी द्वारा आनाकानी की जा रही थी, जिसके बाद सोमवार को आरोपी हर्षवर्धन सिंह को जानकारी लगी की 70 हजार की चपत करने वाला धर्मेंद्र तिवारी कहीं रीवा से बाहर जा रहा है. तभी आरोपी अपने 5 साथियों को लेकर चार पहिया वाहन के साथ धर्मेंद्र तिवारी से मिलने पहुंचा. इस बीच धर्मेंद्र तिवारी अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर ही मिल गए, जिस पर आरोपी हर्षवर्धन सिंह के द्वारा दंपति को अपनी चार पहिया वाहन में बैठाकर किडनैप कर लिया.
- एक तरफा प्यार में पगलाया आशिक! फिल्मी स्टाइल में छात्रा का किया अपहरण, महाराष्ट्र पुलिस ने छुड़ाया
- नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को 20 साल की सजा, पीड़िता के साथ हुई थी दोषी की सगाई
- दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर महिला का अपहरण, 4 गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
- Raisen Crime News: नाबालिग छात्राओं का अपहरण, दूसरे राज्य में ले जाकर बेचते उससे पहले आरोपी गिरफ्तार
सतना से दंपति को कराया मुक्त:घटना की जानकारी एक ऑटो चालक के द्वारा पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस की टीम एक्टिव हो गई. पुलिस को पता चला की आरोपी हर्षवर्धन सिंह दंपति को लेकर सतना पहुंच चुका है. जहां घेराबंदी करते हुए सतना पुलिस के सहयोग से रीवा पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत पति-पत्नी को मुक्त कराया.