रीवा। रीवा में लॉकडाउन के दौरान चिलचिलाती धूप में पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. जिसको देखते हुए आईजी चंचल शेखर ने सभी पुलिसकर्मी की हौसला अफजाई की. आईजी ने सड़क पर उतरकर जायजा लिया. साथ ही धूप से बचने के लिए सभी पुलिसकर्मियों का गमछा और पानी की बोतल देकर सम्मान किया.
लॉकडाउन: आईजी ने गमछा और पानी की बोतल देकर पुलिसकर्मियों का किया सम्मान - Rewa
रीवा में आईजी ने लॉकडाउन के दौरान अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिसकर्मियों का गमछा और पानी की बोतल देकर सम्मान किया.
कोरोना वायरस के दौरान देश की सेवा में लगे कोरोना योद्धा जान जोखिम डालकर सेवाएं दे रहे हैं. जहां पुलिस भी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभा रही है. रीवा में किसी तरह का तनाव ग्रसित न हो और लॉकडाउन में कोई चूक न हो जाए, इसके लिए आईजी चंचल शेखर ने खुद स्थितियों का जायजा लिया. महानिरीक्षक ने पुलिस के कामों की सराहना की और उन्हें सम्मानित किया. इतना ही नहीं पुलिस को धूप और कोरोना से बचने के लिए गमछे, पानी की बोतलें और अन्य सामग्री भी दी. साथ ही जनता से बेहतर तालमेल बनाने के निर्देश दिए है.