रीवा।अजय चौधरी अपनी पत्नी नेहा चौधरी के साथ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित खम्हा गांव में एक निर्माणधीन भवन में मजदूरी का कार्य कर रहे थे. काम खत्म करने के बाद दोनों निर्माणधीन भवन की छत पर सोने चले गए. इस बीच रात तकरीबन 1 बजे सोते समय ही आरोपी अभिषेक पाठक अपने एक नाबालिग साथी के साथ छत पर आ गया और उसने सोते हुए महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. महिला ने जब घटना का विरोध किया तो पास में सो रहा उसका पति अजय चौधरी जाग गया.
महिला के पति पर चाकुओं से हमला :इस दौरान पति ने जब आरोपियों को पकड़ना चाहा तो उस पर चाकू से हमला कर दिया. पत्नी ने जब बीचबचाव करना चाहा तो आरोपियों ने उसे छत से नीचे फेंक दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस और की टीम पहुंच गई. जिसके बाद बाद घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. जबकि चाकू लगने से पति की मौत गई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए तत्काल घटना में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मकान के ठेकेदार ने दी थी पुलिस को सूचना :मंगलवार को मुख्य आरोपी अभिषेक पाठक को न्यायालय ने दोहरे आजीवन कारावास की सजा सुनाई. बताया जा रहा है कि घटना के बाद नवनिर्मित भवन में जहां दोनों पति-पत्नी सो रहे थे और उनके साथ इस तरह की वारदात हुई. वहां पर ठेकेदार पहुंचा जिसने तत्काल घटना सूचना पुलिस को दी. फरियादी के रिपोर्ट पर थाना में केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान अजय चौधरी निवासी पथराड़ी थाना सलेहा जिला पन्ना की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने से मामले में धाराओं में इजाफा किया गया.