रीवा। सेमरिया थाना क्षेत्र स्थित पुरवा के जंगल से मानव शरीर की खोपड़ी और कंकाल मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने जंगल में कंकाल बिखरे पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया. टीम द्वारा जंगल में बिखरे पड़े मानव कंकाल के टुकड़ों को एकत्रित किया गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित करते हुए जांच शुरू कर दी है.
जंगल में मिला मानव कंकाल: सेमरिया थाना क्षेत्र स्थित बड़ा पत्थर पुरवा के जंगल में मानव शरीर की खोपड़ी और कंकाल के कुछ टुकड़े बिखरे हुए पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, तो जंगल के आधे किलोमीटर के क्षेत्र में किसी मानव शरीर के अवशेष पड़े हुए थे. पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना स्थल के समीप कुछ समाग्री भी बिखरी पड़ी थी. पुलिस ने शव की शिनाख्ती के लिए सेमेरिया में गुमशुदा हुए लोगों के परिजनों को मौके पर बुलाया. प्रथम दृष्ट्या खोपड़ी और कंकाल के साथ मिली अन्य समाग्री से पुलिस को प्रतीत हो रहा है कि यह किसी महिला का अवशेष है.