मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा के जंगल में मिला मानव कंकाल का अवशेष, पुलिस मामले की जांच में जुटी - रीवा में मानव शरीर की खोपड़ी और कंकाल मिला

रीवा के जंगल में मानव कंकाल मिलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मानव शरीर के अवशेष को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, एक युवक का कहना है कि ये उसकी दादी हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.

skull and skeleton of human body found in rewa
रीवा में मानव शरीर की खोपड़ी और कंकाल मिला

By

Published : May 4, 2023, 9:55 PM IST

रीवा के जंगलों में मिला मानव कंकाल

रीवा। सेमरिया थाना क्षेत्र स्थित पुरवा के जंगल से मानव शरीर की खोपड़ी और कंकाल मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने जंगल में कंकाल बिखरे पड़े होने की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया. टीम द्वारा जंगल में बिखरे पड़े मानव कंकाल के टुकड़ों को एकत्रित किया गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित करते हुए जांच शुरू कर दी है.

जंगल में मिला मानव कंकाल: सेमरिया थाना क्षेत्र स्थित बड़ा पत्थर पुरवा के जंगल में मानव शरीर की खोपड़ी और कंकाल के कुछ टुकड़े बिखरे हुए पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, तो जंगल के आधे किलोमीटर के क्षेत्र में किसी मानव शरीर के अवशेष पड़े हुए थे. पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. घटना स्थल के समीप कुछ समाग्री भी बिखरी पड़ी थी. पुलिस ने शव की शिनाख्ती के लिए सेमेरिया में गुमशुदा हुए लोगों के परिजनों को मौके पर बुलाया. प्रथम दृष्ट्या खोपड़ी और कंकाल के साथ मिली अन्य समाग्री से पुलिस को प्रतीत हो रहा है कि यह किसी महिला का अवशेष है.

वृद्ध महिला का कंकाल मिला: सेमरिया निवासी आदित्य सिंह ने मौके से मिले साक्ष्यों के अधार पर महिला की पहचान की है. उनका दावा है की जंगल में मिले मानव कंकाल के टुकड़े उनकी 70 साल की दादी रामकली सिंह के हैं. उनका कहना है कि लगभग 2 सप्ताह पहले वह सुबह घर से पूजा करने के लिए निकली थीं इसके बाद से वह अचानक से लापता हो गईं. परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया. इसके बाद आदित्य सिंह ने अपनी दादी के गुम होने की रिपोर्ट सेमरिया थाने में दर्ज कराई थी.

क्राइम से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

  1. Bhopal Crime News: मंत्री मोहन यादव के बंगले पर तैनात होमगार्ड जवान की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
  2. Ujjain Crime News: मानसिक रूप से विक्षिप्त शख्स ने पत्नी और बेटी की चाकू मारकर की हत्या, जानें बेटे कैसे बचे
  3. MP Umaria Horrifying Murder: सिरफिरे ने खेला खूनी खेल! युवक के कई टुकड़े कर सिर गली में फेंका और छत पर सो गया

जानवर कर सकता है अटैक: एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि "गुम हुईं 70 साल की रामकली सिंह के परिजनों को मौके पर बुलाकर पहचान कराई गई है. घटनास्थल से मिली समाग्री के आधार पर उन्होंने दावा किया है कि यह मानव कंकाल उनकी दादी का है. जंगल में जाने के कारण किसी जानवर ने उनपर अटैक किया होगा, जिससे उनकी मौत हो गई. मानव अवशेष को परिक्षण के लिए भेजा जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details