मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूक्रेन में फंसा रीवा का प्रज्ज्वल, व्हाट्सएप पर परिवार को बताए हालात, कहा- कभी भी जंग हो सकती है यहां - यूक्रेन और रूस में युद्ध

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों में एक नागरिक मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी है. यूक्रेन में फंसे रीवा के प्रज्ज्वल ने व्हाट्सएप कॉलिंग से परिजनों से बात कर अपनी दास्ता बयां की है. प्रज्वल ने कहा कि आगे क्या होगा बता नहीं सकता. (rewa habitant struck in Ukraine)

Rewa Prajwal
रीवा का प्रज्ज्वल

By

Published : Feb 15, 2022, 9:37 PM IST

रीवा।रूस और यूक्रेन के बीच तनाव लगातार जारी है. ऐसे में दोनों देशों के बीच जल्द ही जंग होने की संभवाना जताई जा रही है. एक दिन पूर्व ही अमेरिका ने अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दे दी थी. वहीं यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को वापस लाने की तैयारी में इंडियन एंबेसी तैयारियों में जुटा हुआ है. यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों में एक नागरिक मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी है. यूक्रेन में फंसे रीवा के प्रज्ज्वल ने व्हाट्सएप कॉलिंग से परिजनों से बात कर अपनी दास्ता बयां की है. प्रज्वल ने कहा कि आगे क्या होगा बता नहीं सकता. (rewa habitant struck in Ukraine)

छिड़ सकता है दोनों देशों में युद्ध
रूस व यूक्रेन के बीच चल रहे गतिरोध के बीच फंसे हजारों भारतीय स्टूडेंट्स की धड़कने बढ़ी हुई हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश के रीवा जिला के छात्र प्रज्जवल तिवारी भी वहां फंसे हैं. उज्जवल यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. उनका कहना है कि यहां हालात गंभीर बनी हुई है. यहां कल क्या होगा इसका कुछ पता नहीं है. (war between russina and ukraine)

यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं प्रज्जवल
प्रज्ज्वल तिवारी रीवा के पिता बुद्धिसागर तिवारी जवा तहसील ग्राम रामबाग के निवासी हैं. बुद्धिसागर तिवारी एक हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं. दो भाई और बहन के बीच प्रज्जवल सबसे बड़े हैं. उन्होंने बताया कि प्रज्जवल यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. यह उसका द्वितीय वर्ष है. प्रज्जवल से व्हाट्सएप पर बात हुई हैं.

एमपी से दुबई हो रही सफेद गिद्धों की तस्करी, सेक्स पावर बढ़ाने के लिए बनती है दवा

प्रज्जवल का कहना है कि रूस के हमले की चेतावनी के बाद से यहां के हालात बिगड़ गए हैं. टेलीकॉम व इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से ठप हैं. घर वालों से बातचीत भी नहीं हो पा रही है. व्हाट्सएप कॉलिंग पर ही बात हो पा रही है. कल क्या होगा. यह कोई नहीं जानता.

भारत सरकार ने भारतीयों को यूक्रेन छोड़ने की दी सलाह
भारत ने अपने नागरिकों को अस्थाई रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है. इधर देश लौटने के लिए यूक्रेन में मौजूद भारतीय छात्रों का कहना है कि वो डरे हुए हैं और अपने देश लौटना चाहते हैं. सरकार की ओर से जानकारी नहीं मिल पा रही है. यूक्रेन और रूस के बीच बने युद्ध जैसे हालातों के बीच फ्लाइट का किराया भी तीन गुना से ज्यादा हो गया है. छात्रों ने बताया कि 70 हजार का किराया अचानक से 2 लाख के करीब पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details