रीवा। जिले के हनुमना थाना क्षेत्र से मन को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां पर बकरी चराने जंगल गई दो नबालिग चचेरी बहनों के साथ पड़ोसी गांव के ही 7 युवकों ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. इतना ही नही वारदात के दौरान दरिंदो ने घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, अब 25 दिन बाद जब घटना का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हुआ तो पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने तत्काल पीड़िताओं के बयान दर्ज किए और आरोपियों की तलाश कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं घटना में शामिल अभी भी 2 आरोपी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है.
दो नाबालिग चचेरी बहनों के साथ गैंगरेप:घटना हनुमना थाना क्षेत्र की है, बीते रविवार को एक वीडियो शोशल मिडिया में वायरल होते ही हड़कंप मच गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल मामले के जांच शुरू की तो बताया गया कि वायरल वीडियो करीब 25 दिन पुराना है. हनुमना थाना क्षेत्र में 14 और 16 वर्षीय दो नाबालिक चचेरी बहन बकरी चराने जंगल की ओर गई थीं, तभी गांव मे ही दूसरे टोले के रहने वाले 7 लडके जंगल में दोनो नाबालिगों को मिल गए. इस दौरान आरोपियों ने पहले दोनों बहने से छेड़खानी की, फिर एक-एक कर सभी ने दोनों चचेरी बहनों के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
गैंगरेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल:गैंगरेप की वारदात के दौरान एक आरोपी ने घटना का वीडियो बना लिया, पीड़िताओं ने जब आरोपियों का विरोध किया और आरोपियों की शिकायत अपने पिता से करने की बात कही तो आरोपियों ने पहले उन्हें जान से मारने की धमकी दी, फिर बनाए गए वारदात के वीडियो को वायरल करने का हवाला देकर दोनो बहनों को मुंह बंद रखने के लिए कहा. डरी सहमी दोनों नाबालिक अपने घर पहुंची, लेकिन उन्होंने ने अपनी आप बीती अपने परिजनों को नहीं बताई. घटना के तकरीबन 25 दिन बीत जाने के बाद एक आरोपी ने वारदात का वीडियो शोशल मीडिया में वायरल कर दिया.