पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का बड़ा बयान, बजरंग दल को रामायण की एक चौपाई भी नहीं पता, कमलनाथ सबसे बड़े हनुमान भक्त
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल बरंग दल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बजरंग दल किसी भी चीज के ठेकदार नहीं है, इनके द्वारा कितनी गऊ सेवा की जाती है यह सब जानते हैं. इन्हें न तो रामायण की एक चौपाई का पता है और न ही हनुमान चालीसा के बारे में. इसके अलावा पूर्व मंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ को भगवान हनुमान का सबसे बड़ा भक्त बताया है.
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का बड़ा बयान
By
Published : May 10, 2023, 1:13 PM IST
|
Updated : May 10, 2023, 1:26 PM IST
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का बड़ा बयान
रीवा। मध्यप्रदेश के पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने स्थानीय राजनिवास में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व में रही कांग्रेस की सरकार का गुणगान करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कलानाथ के द्वारा छिंदवाड़ा जिले से शुरू की गई नारी सम्मान योजना के बारे में जानकारी दी. साथ ही भाजपा सरकार सहित बजरंग दल पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मंत्री ने कहा की बजरंग दल किसी भी चीज के ठेकदार नहीं है, इनके द्वारा कितनी गऊ सेवा की जाती है यह सब जानते हैं. इन्हें न तो रामायण की एक चौपाई का पता है और न ही यह हनुमान चालीसा के बारे में कुछ जानते हैं.
नारी सम्मान योजना की दी जानकारी:मध्य प्रदेश के मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश ने महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के द्वारा एक हजार रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है. इस योजना का लाभ देने के लिए महिलाओं के आवदेन भी भरे गए हैं. अब कांग्रेस पार्टी ने भी भारतीय जनता पार्टी से एक कदम आगे बढ़ते हुए महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह और घरेलू गैस सिलेंडर 500 रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है. पूर्व मुख्य्मंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में अयोजित महिला सम्मेलन कार्यक्रम में नारी सम्मान योजना का शुभारंभ किया इस दौरान महिलाओं के आवेदन भरवाए गए.
भाजपा और बजरंग दल पर साधा निशाना:मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री कमलेश्वर पटेल ने रीवा में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. उन्होंने नारी सम्मान योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा छिंदवाड़ा जिले के परसिया में हनुमान चालीसा का पाठ करके नारी सम्मान योजना का शुभारंभ किया गया है. इस योजना के तहत कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश में महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता और 500 रूपये में रसोई गैस सैलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री ने भाजपा और बजरंगदल पर जमकर निशाना साधा.
बजरंगी नहीं जानते रामायण की एक भी चौपाई:पूर्व मंत्री ने कहा की भाजपा सरकार केवल दिखावा करती है. सरकार में बड़े बड़े वादे तो कर दिए जाते हैं लेकिन उनका कोई भी वादा धरातल पर नहीं आता है. इसके अलावा पूर्व मंत्री कमलनाथ ने कर्नाटक में बजरंग दल के बैन किए जाने वाले सवाल पर कहा की बजरंग दल किसी भी चीज के ठेकेदार नही हैं. बजरंग दल कितनी गऊ सेवा करता है यह सब जानते है. बजरंग दल के लोग न्यूसेंस क्रिएट करते हैं.न तो एक चौपाई रामायण की जानते है और न ही इन्हें हनुमान चालीसा के बारे में कुछ पता है. यह सिर्फ भगवान के नाम को बेचने का काम करते है. ऐसे लोगों पर अंकुश लगाना चाहिए. इसके अलावा पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने पूर्व सीएम कामलनाथ के हनुमान जी का सबसे बड़ा भक्त बताया है.