रीवा। संभागीय मुख्यालय में बनाया गया फायर स्टेशन बदहाल हालत में है. यहां स्टेशन को मरम्मत की जरूरत है, वहीं एक दमकल वाहन भी खराब पड़ा है. शासन-प्रशासन के लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल करना भी दुश्वार हो जाएगा.
रीवा के फायर स्टेशन की हालत खराब, छत से टपक रहा पानी, दमकल वाहन भी खराब - संभागीय मुख्यालय
रीवा में फायर स्टेशन की हालत काफी खराब है, वहीं दो दमकल वाहन में से भी एक खराब पड़ा हुआ है.
फायर बिग्रेड जैसी सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने की जरूरत होती है, लेकिन रीवा में नजारा इसके उलट है. संभागीय मुख्यालय होने के बाद भी प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. फायर स्टेशन की हालत इतनी खराब है कि बारिश के दिनों में छत से पानी टपक रहा है और सबसे बड़ी बात ये है कि इन दिनों फायर स्टेशन में दो दमकल वाहन रखे गए हैं, जिनमें से एक कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है.
इस मामले की सूचना ऊपर के अधिकारियों को दी गई है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. ऐसे में अगर शहर में कहीं आग लग जाए, तो उसे बुझाना असंभव जैसा है. वहीं नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव ने इस मामले में जल्द सुधार की बात की है.