मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में दिन-दहाड़े क्लीनिक में घुस 2 नकाबपोशों ने मरीजों से कराई डॉक्टर की शिनाख्त, फिर तड़ातड़ मारी गोली - रीवा क्राइम न्यूज

Rewa doctor shoot out in clinic: मध्य प्रदेश के रीवा में भरी दोपहरी में डॉक्टर को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि मरीजों से भरे क्लिनिक में पहले 2 नकाबपोश घुसे, मरीजों को डराकर डॉक्टर की पहचान कराई और फिर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई.

rewa doctor shot in clinic
रीवा में क्लीनिक में डॉक्टर को मारी गोली

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 6:55 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 8:27 PM IST

रीवा में दिन दहाड़े 2 नकाबपोशों ने की डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

रीवा। (Rewa Crime News) शहर के बैकुंठपुर में आज दिन दहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने एक क्लीनिक के अंदर घुसे, फिर अपराधियों ने मरीजों से कहा कि डॉक्टर कौन है बताओ? इसके बाद जैसे ही डॉक्टर की शिनाख्त हुई शूटआउट की वारदात को अंदाम दे दिया. डॉक्टर पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद कुछ देर के लिए बदमाश मौके पर मौजूद रहे मगर किसी ने उन्हे रोकने की कोशिश नहीं की. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और लोग तमाशबीन बने रहे. जख्मी हालत में डॉक्टर दिवाकर वहीं पड़े रहे.

क्लिनिक में फिर क्या हुआ: कट्टे से निकली गोली सीधा डॉक्टर के सर को छूते हुए उपरी स्किन को छलनी करते निकली. गोली लगने से डॉक्टर बुरी तरह घायल हो गए और जमीन पर गिर पड़े. वारदात के बाद दोनों नकाबपोश बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के बाद क्लिनिक के आस पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल डॉक्टर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया.

अपराधियों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम:घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की है. यहां पर डॉक्टर दिवाकर सिंह रोज की तरह अपनी क्लीनिक में बैठकर मरीजों का इलाज कर रहे थे. इसी दौरान दोपहर तकरीबन 12:00 बजे बाइक से आए 2 नकाबपोश बदमाश क्लीनिक के अंदर घुसे और लोगों से डॉक्टर दिवाकर सिंह का नाम पूछा. इसके बाद जेब से कट्टा निकाल कर उन पर फायरिंग कर दी. कट्टे से निकली गोली सीधा डॉक्टर के सिर पर जा लगी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. गोली चलने की घटना से क्लीनिक के आस पास अफरा तफरी का माहौल बन गया. कुछ देर बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

रीवा में अपराध से जुड़ी ये खबरें भी जरुर पढ़ें

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस:वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायल डॉक्टर को इलाज के लिए बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. घायल डॉक्टर दिवाकर सिंह को रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अनिल सोनकर भी पुलिस टीम के साथ संजय गांधी अस्पताल पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी.

जिस कांप्लेक्स में डॉक्टर दिवाकर सिंह क्लिनिक संचालित करते थे उस कांप्लेक्स के मालिक बृजलाल कुशवाहा ने बताया की परिसर में CCTV कैमरा लगा हुआ था लेकिन पिछले कई दिनों से खराब था. गोली चलाने के बाद नकाबपोश बदमाश सिरमौर की ओर भाग गए.

घटना का कारण अज्ञात आरोपीयो को पकड़ने की गई नाकेबंदी:संजय गांधी अस्पताल में उपस्थित एडिशनल SP अनिल सोनकर ने बताया कि, "क्लीनिक के अंदर बैठे डॉक्टर दिवाकर सिंह पर दो नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे से फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की है. गोली सर को छूकर निकली है लिहाजा चिकित्सक दिमाग में लगी चोट और उससे बने घाव की गहनता से चेकिंग कर रहे हैं. संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि घायल डॉक्टर की हालत स्थिर है. आरोपियों की तलाश के लिए जिले भर में नाकेबंदी की गई है. घटना का कारण अज्ञात है जिसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 14, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details