रीवा।राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से कांग्रेस ने इंकार कर दिया है.ऐसे में अब राम मंदिर और पीएम मोदी पर हमलावर हो गई है.रीवा पहुंचे दिग्विजय सिंह ने यहां फिर कहा कि ये पूरा आयोजन बीजेपी का इंवेट है और जिन्होंने शंकराचार्य का अपमान किया है वे अधर्मी हैं,हम इन पर विश्वास नहीं करेंगे.पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य राम मंदिर नहीं आगामी लोकसभा चुनाव है.
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा की क्या निर्माणाधीन राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो सकती है. पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा की मोदी जी ने पहले खुद को यजमान बना लिया था. बाद में जब तय हुआ कि यजमान के लिए पति और पत्नी दोनों की उपस्थिति होना जरुरी है. तो उन्हें विशेष यजमान का रुप दे दिया गया. इसके बाद अयोध्या के एक ब्राम्हण परिवार के जोड़े को यजमान बनाया गया.
पीएम मोदी का लक्ष्य राम मंदिर नहीं
पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य राम मंदिर का निर्माण नहीं आगामी लोकसभा का चुनाव है. रामलला का जन्म तो रामनवमी पर हुआ था तो प्राण प्रतिष्ठा का अयोजन राम नवमी पर करते लेकिन कैसे करते क्योंकि अयोजन में प्रधान मंत्री मोदी यजमान बनकर नहीं जा पाते. इसलिए प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन राम नवमी में न करके 22 जनवरी का मुहूर्त निकाला गया.
राम मंदिर भाजपा का इवेंट
दिग्विजय सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने तो राम मंदिर के उदघाटन समारोह को भाजपा का इवेंट बता दिया. मोदी जी रोड शो करेंगे मोदी जी यजमान बनेंगे और ये मोहन भागवत कौन है ये क्यों जाएंगे. मोहन भागवत और RSS का क्या लेना देना है. यह राष्ट्रीय न्यास है मोहन भागवत कौन से संवैधानिक पद पर है. आपने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को क्यों आमंत्रित नहीं किया.