मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में गौ अभ्यारण्य बनाने की मांग हुई तेज, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने CM शिवराज को लिखा पत्र - छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने शिवराज को लिखा पत्र

रीवा में बेसहारा पशुओं के लिए गौ-अभ्यारण्य बनाए जाने की मांग सीएम शिवराज से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने की है. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मामले को लेकर एक पत्र भी लिखा है.

Rewa demand for making cow sanctuary
रीवा में गौ अभ्यारण्य बनाने की मांग

By

Published : Jan 14, 2023, 5:58 PM IST

RTI एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मध्य प्रदेश के हिनौती गौ अभ्यारण्य बनाए जाने के लिए पत्र लिखा है. रीवा जिले के गदही ग्राम में 1 हजार एकड़ से अधिक शासकीय भूभाग में गोवंशों की सुरक्षा पोषण पुनर्वास एवं संवर्धन के लिए विशाल अभ्यारण बनाए जाने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि, गोवंशों की सुरक्षा पोषण के लिए गौ अभ्यारण्य अत्यंत आवश्यक है.

गदही में आखिर क्यों आवश्यक है गौ अभ्यारण्य:जिले के RTI एक्टिविस्ट एवं गौवंश के लिए 2012 से काम कर रहे शिवानंद द्विवेदी की मानें तोगंगेव जनपद की हिनौती पंचायत और उससे जुड़े हुए दर्जनों पंचायतों के आसपास हजारों की संख्या में बेसहारा गोवंश मारे मारे फिर रहे हैं, जो समय समय पर किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं और उन्हें पशु क्रूरता का सामना भी करना पड़ रहा है. इसलिए गोवंशों की सुरक्षा और साथ में किसानों की फसल को नुकसान से बचाने के लिए गदही में गौ अभ्यारण्य बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है.

शिवराज के नाम छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह का पत्र

इससे पहले भी लिखा गया है सीएम को पत्र: मध्य प्रदेश के रीवा जिला अंतर्गत गंगेव जनपद के हिनौती ग्राम पंचायत के गदही राजस्व ग्राम में लगभग 5 सौ हेक्टेयर से अधिक काश्तकारी योग्य एवं चरनोई शासकीय भूभाग उपलब्ध है, जिसको लेकर एक लंबे अरसे से विशाल गौ अभ्यारण्य बनाए जाने की कवायद चल रही है. गदही में गौ अभ्यारण्य बनाए जाने के प्रस्ताव को लेकर समय-समय पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी आवाज उठाया है. शिवानंद द्विवेदी ने भी आवाज उठाई है. इस बीच मामले को लेकर गोवंशों के पोषण पुनर्वास और सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट जबलपुर में जनहित याचिका भी दायर की गई है. हाल ही में त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र 70 के वर्तमान विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने भी इस मुद्दे को लेकर सीएम शिवराज को पत्र लिखा था.

सालरिया के गौ अभ्यारण्य पंहुचे ये मंत्री, लिया व्यवस्थाओं का जायजा

आखिर सीएम के नाम रमन सिंह ने क्यों लिखा पत्र:हिनौती सेदहा बड़ोखर कैथा सहित कई किसानों और आम नागरिकों ने इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से चर्चा की थी. जिसके बाद डॉ रमन सिंह ने 13 जनवरी 2023 को सीएम शिवराज को पत्र लिखकर इससे अवगत कराया. डॉ रमन सिंह ने कहा कि, वह गोवंशों के पोषण पुनर्वास सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए शासकीय भूभाग में विशाल गौ अभ्यारण्य बनाए जाने से व्यवस्थाओं में सुधार होगा, जिससे बेसहारा छोड़े जाने वाली गोवंश के साथ होने वाली पशु क्रूरता रुकेगी, साथ में किसानों की फसल की भी सुरक्षा होगी.

इसके पीछे क्या है मुख्य कारण:रीवा जिले में गौ अभ्यारण्य बनाए जाने की मांग में आई प्रबलता के पीछे एक बड़ा कारण विंध्य क्षेत्र में निरंतर गोवंशों के साथ हो रही पशु क्रूरता और इनका तिरस्कार है. इसके साथ ही समाज से बहिष्कृत हो चुके बेजुबान गोवंशों द्वारा किसानों की फसलों को भी नुकसान किया जाता है, जिसकी वजह से किसान इन गोवंशों के साथ और भी अधिक पशु क्रूरता करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details