मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साइकिल मैन नीरज कर रहे कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4200 किलोमीटर की यात्रा,आखिर क्या है इनका मकसद... - साइकिल मैन नीरज प्रजापति

Cycle Man Of India: साइकिल मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर हरियाणा के रहने वाले नीरज कुमार प्रजापति रीवा पहुंचे. किसानों को मिलेट्स की खेती के लिए प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य को लेकर वे साइकिल यात्रा कर रहे हैं.

Cycle Man Of India
मोटे अनाज की जागरुकता के लिए यात्रा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 2, 2024, 10:21 PM IST

नीरज कुमार प्रजापति की कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा

रीवा।साइकिल मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर हरियाणा के रहने वाले नीरज कुमार प्रजापति मंगलवार को रीवा पहुंचे.किसानों को जागरुक करने के उद्देश्य से नीरज प्रजापति ने एक फिर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक 4200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा 1 दिसम्बर को श्रीनगर से शुरू की थी. नीरज की साइकल यात्रा रीवा पहुंची. यहां पर रीवा कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियो ने उनका स्वागत किया. नीरज की यह साइकल यात्रा 31 जनवरी को कन्याकुमारी में खत्म होगी. नीरज की यात्रा का मुख्य उद्देश्य किसानों को मिलेट्स अनाज के बारे में जानकारी देना है.नीरज कुमार प्रजापति इससे पहले भी कई बार हजारों किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर चुके हैं.

कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा

मोटे अनाज की जागरुकता के लिए यात्रा:हरियाणा के सोनीपत के गोहाना गांव के निवासी नीरज कुमार प्रजापति जैविक खेती तथा मोटे अनाज को उगाने के प्रति किसानों को जागरुक करने के लिए यात्रा कर रहे हैं. इसके प्रचार-प्रसार के लिए एक दिसंबर को श्रीनगर से कन्याकुमारी तक 4200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा शुरू की है. नीरज कुमार प्रजापति मंगलवार को रीवा पहुंचे और किसानों को जागरुक किया. नीरज कुमार प्रजापति की यह साइकिल यात्रा 31 जनवरी को कन्याकुमारी में खत्म होगी.

मिलेट्स की जागरुकता के लिए यात्रा

4200 किलोमीटर का सफर:नीरज कुमार ने मिलेट्स के प्रचार प्रसार के लिए श्रीनगर स्थित लाल चौक से कन्याकुमारी तक 4200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा 1 दिसंबर से शुरू की थी. उनकी यह यात्रा 31 जनवरी को कन्याकुमारी में समाप्त हो जाएगी. साइकिल यात्रा के माध्यम से नीरज कुमार कई राज्यों से होकर गुजर रहे हैं और इन राज्यों में गुजरने के दौरान यहां के गांवों में वह किसानों को जागरूक भी कर रहे हैं.

किसानों को कर रहे जागरुक: नीरज के द्वारा किसानों को मोटे अनाज के बारे में जागरुक करने के साथ ही किसानों को इसे उगाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मिलेट्स दो प्रकार के होते हैं पहला मेजर मिलेट्स हैं इनमें ज्वार, बाजरा और रागी शामिल हैं. इसके अलावा माइनर मिलेट्स में कुटकी,कोदो,झंगोरा जैसे दूसरे अन्न शामिल हैं. मिलेट्स को ताकत का पावर हाउस भी कहा जाता है. इसमें दूसरे अन्न से अधिक फाइबर व मिनरल्स पाया जाता है.

साइकिल मैन आफ इंडिया के नाम से है पहचान:नीरज कुमार प्रजापति की इस योजना और साइकिल यात्रा में भारत सरकार और राज्य सरकारें उनकी मदद कर रही हैं. जिससे देश के किसान खेती को और भी बेहतर बना सकें.नीरज साइकिल से गांव-गांव जाकर किसानों को जैविक खेती के प्रति जागरुक कर रहे हैं. इसके पहले भी नीरज प्रजापति जैविक खेती और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए 50 हजार किलोमीटर की साइकल यात्रा कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:

1 लाख 11 हजार किलोमीटर साइकिल यात्रा का संकल्प: नीरज कुमार प्रजापति ने किसानों को मिलेट्स के बारे जागरुक करने के उद्देश्य से एक बार फिर 4200 किलोमीटर की कश्मीर से कन्याकुमारी तक की साइकिल यात्रा शुरू की है. बीते कुछ वर्ष पूर्व ही उन्होंने 41660 किलोमिटर की साइकिल यात्रा पूरी की थी. उन्होंने 1 लाख 11 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा करने का संकल्प ले रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details