रीवा। मध्य प्रदेश सरकार की सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत सब पढ़े सब बढ़े ध्येय को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए सरकार द्वारा विद्यालयों में तमाम सुविधाओं की व्यवस्था कराई जाती है. मगर शासन की योजनाओं को पलीता लगाते अफसर हर बार गुणवत्ता विहीन कार्य करके प्रशासनिक व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर देते हैं. दरअसल शहर से शिक्षा विभाग का एक नया कारनामा सामने आया है. जहां सीएम शिवराज मामा की भांजियों को को टूटी-फूटी साइकिल वितरित की गई है.
अफसरों ने बांटी टूटी साइकिल ऐसे कैसे बढ़ेगा इंडिया छात्राओ मिली टूटी साइकिल
रीवा के शासकीय सुदर्शन कुमारी व घोघर कन्या विद्यालय की छात्राओं को जिला शिक्षा कार्यकालय के द्वारा शासकीय मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 3 में छात्राओं को साइकिल वितरित की गई. तकरीबन 50 से अधिक छात्राएं जब वहां साइकिल लेने पहुंची तो ज्यादातर साइकिल पंचर और टूटी फूटी मिली. जिसके बाद बारिश में भीगती छात्राएं 3 किलोमीटर तक साइकिल को घसीटते हुए अपने स्कूल पहुंची.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही आई सामने
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रीवा जिले में आज मार्तंड क्रमांक एक विद्यालय में साइकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था. जहां से साइकिल मिलने के बाद शासकीय कन्या पाठशाला सुदर्शन कुमारी और घोघर विद्यालय की छात्राएं अपने-अपने स्कूल पहुंची. मगर जो साइकिलें छात्राओं को दी गई थी, वह बिल्कुल टूटी-फूटी स्थिति में थी. जिसकी वजह से वितरण कार्यक्रम स्थान से सभी छात्राएं पैदल यात्रा करके बारिश में भीगते टूटी हुई साइकिल को घसीटते हुए लेकर स्कूल पहुंची और लापरवाही को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से बातचीत की.
Model School Psychological lab भोपाल के मॉडल स्कूल में बनी साइकोलॉजिकल लैब, बच्चों के मानसिक स्तर की हो रही जांच
छात्रा ने बताया टूटी हुई पंचर साइकिल की गई वितरित
मामले पर शासकीय कन्या पाठशाला श्रवण कुमारी की छात्रा दीपिका साकेत ने बताया की साइकिल के कई सारे पार्ट्स टूटे हुए हैं. साइकिल के टायर में न तो हवा है और उसकी डालिया भी टूटी हुई है.
साइकिल वितरण प्रभारी ने मीडिया से कहा आपको है गलत जानकारी
मामले पर साइकिल वितरण प्रभारी राजेश मिश्रा ने कहा की रीवा जिले में विकासखंड स्तर पर छात्राओं को साइकिल वितरित की गई है. प्राचार्य और समिति की निगरानी में सभी साइकिल की मरम्मत कराकर छात्राओं को वितरित की गई है. सभी साइकिल दुरुस्त हैं और उनमें कोई भी खराबी नहीं है. अधिकारी ने उलटा मीडिया को जिम्मेदार ठहराने लगे. उन्होंने कहा की आप को गलत जानकारी मिली है, जबकि स्थिति ठीक इससे उलट है. कैमरे में कैद तस्वीरों को साफ तौर से देखा जा सकता है की छात्राएं साइकिल सड़क से घसीटते हुए स्कूल ले जा रही हैं.
अपर कलेक्टर ने कहा जांच कर की जाएगी कार्रवाई
मामले में अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह कहा की मामले की जांच डिप्टी कलेक्टर के द्वारा की जाएगी. अगर इसमें किसी प्रकार की गलती पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों को नोटिस भेज कर कर कार्रवाई की जाएगी. साशकीय योजनाओं का लाभ हर हितग्राही तक ठीक ढंग से पहुंचे यदि इसमें किसी ने भी विसंगती की है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होगी.