रीवा।घटना अमहिया थाना क्षेत्र के जनार्दन कॉलोनी मे स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है. यहां पर एक 12 वर्षीय छात्र पढ़ाई करता है. रोज की तरह बीते 28 अगस्त को छात्र अपनी क्लास में बैठा था. इसी दौरान क्लास में म्यूजिक टीचर की इंट्री हुई. इस दौरान किसी कारणवश छात्र खड़ा नहीं हो पाया. यह बात टीचर सहन नहीं कर पाया. गुस्से से तिलमिलाए टीचर ने छात्र की कनपटी में जोरदार तमाचा जड़ दिया. जिस हाथ से टीचर ने छात्र को तमाचा जड़ा, उस हाथ की कलाई में रुद्राक्ष बंधा हुआ था. इससे बच्चे के दिमाग में अंदरूनी चोट आ गई. बच्चे की लाल आंख देखकर मां ने पूछा तो उसने टीचर की करतूत बताई.
दिमाग में अंदरूनी चोट :पिटाई से बच्चे की आंख में सूजन आ गई और उसकी आंख पूरी तरह लाल हो गई. परिजनो ने बच्चे को दर्द की दवा खिलाई, जिससे उसे आराम मिल गया. लेकिन घटना के 3 दिन बाद बच्चे को तेज बुखार आया और उसकी हालत नाजुक होने लगी. परिजन तत्काल बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास गए, जिसके बाद डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया. संजय गांधी अस्पताल में बच्चे को भर्ती किया गया. यहां इलाज और जांच के दौरान जानकारी हुई कि दिमाग के अंदरूनी हिस्से में गंभीर चोट लगी है.