मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa Crime News: चोर को पब्लिक ने दबोचा तो छत से कूदकर भागा, लोगों ने फिर पकड़ा, पुलिस को सौंपा, थाने से भी फरार - लोगों ने फिर पकड़ा पुलिस को सौंपा

रीवा शहर में एक शातिर चोर ने लोगों के साथ पुलिस को चकमा दे दिया. चोरी के शक में लोगों ने उसे पकड़ा तो वह छत से कूदकर फरार हो गया. लेकिन लोगों ने तलाशकर फिर पकड़ा और पुलिस को सौंपा लेकिन वह थाने से चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस उसे पकड़ने के लिए घूम रही है लेकिन उसका सुराग नहीं मिला.

Rewa Crime News
शातिर चोर को पब्लिक दबोचा थाने से भी चकमा देकर फरार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 9:00 AM IST

रीवा।शहर के समान थाना क्षेत्र में एक चोर ने लोगों की नाक में दम कर दिया. वारदात के बाद किसी प्रकार लोगों ने चोर को पकड़ तो लिया लेकिन पूछताछ के दौरान वह छत से कूदकर भाग निकला. कुछ ही देर बाद कड़ी मशक्कत कर लोगों ने एक बार फिर उसे सिरमौर चौराहा में दबोच लिया. इस दौरान वहां पर काफी भीड़ भी एकत्रित हो गई. देखते ही देखते मौके पर तत्काल अमहिया थाने से दो पुलिस कर्मी भी पहुंच गए और चोर को बाइक में बैठाकर अपने साथ थाने ले गए. खास बात यह है कि चंद मिनटों में ही वह पुलिस को भी चकमा देकर थाने से रफूचक्कर हो गया और पुलिस देखती की देखती रह गई.

किरायेदार के घर में चोरी :मामला शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित आजाद नगर का है. यहां पर रहने वाले विश्वराम मिश्रा के मकान में दो किराएदार रहते हैं. अंतिका पटेल और एक सोनी परिवार. बीते दिनों सोनी परिवार के घर उनका उनका भांजा अशोक सोनी घूमने गया था. इसके बाद वह वापस लौट आया. इसी दौरान अंतिका पटेल के मकान से चार तोला सोना और 15 हजार नगदी चोरी हो गई. मकान मालिक विश्वराम मिश्रा और अंतिका पटेल को पड़ोस में रहने वाले सोनी परीवार के भांजे अशोक सोनी पर शक हुआ.

लोगों ने पकड़ा तो भाग गया :इसके बाद उसे वापस बुलाया गया. उसके वापस आते ही वहां मौजूद लोगों ने जब उसे पकड़कर पूछताछ की तो वह छत से कूदकर भाग निकला. लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की. कुछ घंटों बाद वह सिरमौर चौराहा के समीप खड़ा मिला. लोगों ने उसे देखते ही कड़ी मशक्कत कर दबोच लिया. इस दौरान बीच सड़क पर भीड़ एकत्रित हो गई. देखते ही देखते मौके पर अमहिया थाना पुलिस के दो जवान भी वहां पहुंच गए और बड़ी फुर्ती के सात उसे बाइक में बिठाकर अमहिया थाने ले गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

पुलिस थाने से भी हो गया फरार :कुछ देर बाद पकड़े गए युवक अशोक सोनी ने लघुशंका जाने का बहाना बनाया और पुलिस को चकमा देकर थाने से फरार हो गया. इस मामले में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि अशोक सोनी अपने मामा के घर घूमने गया था. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली अंतिका पटेल के मकान से कुछ सामाग्री चोरी हुई. आशंका होने पर उन्होंने ने अशोक को घर बुलाया था लेकिन पूछताछ के दौरान वह भाग निकला. वह पुलिस को भी चकमा देकर भाग गया. समान थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है. पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने के लिए मनगवां रवाना की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details