मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa Crime News: 3 घरों पर चोरों ने बोला धावा, एक घर से 30 तोले सोने की चोरी - चोरहटा थाना क्षेत्र में तीन घरों में चोरी

चोरहटा थाना क्षेत्र के तीन घरों में देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर 30 तोले सोने के जेवर और 20 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Rewa Crime News
3 घरों पर चोरों ने बोला धावा

By

Published : May 23, 2023, 8:20 PM IST

रीवा।शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र में चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, यहां पर स्थित तीन घरों में देर रात चोरों ने धावा बोल दिया. दो घरों से चोरों को खाली हाथ लौटना पड़ा, लेकिन तीसरे घर से चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर 30 तोले सोने के जेवरात और लगभग 20 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए. पुलिस को इस चोरी की वारदात की सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

दरवाजे को तोड़कर चोरों ने घर में किया प्रवेशःजानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र स्थित गोडहर के शारदा कॉलोनी में देर रात चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया है. चोर पहले दो घरों में खिड़की के रास्ते घुसे और घर के अंदर प्रवेश कर खोजबीन शुरू की, लेकिन इन दोनों घरों में लोगों की उपस्थिति होने के कारण वह भाग निकले. इसके बाद चोरों ने पड़ोस में ही एक सूने घर को अपना निशाना बनाया. चोरों ने दरवाजे को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और एक-एक जगह के तलाशी ली. इसी दौरान घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चोरों ने तोड़ डाला. बाद में अलमारी तोड़कर उसमें रखा 30 तोले सोने के जेवर और 20 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए.

चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर चोरहटा थाना पुलिस की टीम पहुंच गई. बताया गया कि जिस मकान में चोरी हुई है वे मकान पवन पांडे नामक व्यक्ति का है, जो वरदात की रात अपने अपरिजनो के साथ गोविंदगढ़ स्थित अपने परिवार में अयोजित किसी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.

कॉलोनी में रहने लोगों ने लगाया आरोपः वहीं, कॉलोनी में रहने लोगों का आरोप है कि इसके पूर्व भी इस इलाके में कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. पुलिस में शिकायत के बाद भी उनके द्वारा रात में गश्त नहीं की जाती, जिसके कारण चोरो के हौसलें काफी बुलंद हैं और वह आए दिन लोगों के घरों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

  1. इंदौर में सामने आई दो जगहों पर चोरी की वारदात, आरोपी की तलाश जारी
  2. Morena Crime News: दीवार तोड़कर दुकान में घुसे चोर, शराब सहित 47 हजार की नगदी पर किया हाथ साफ
  3. शिवपुरी में चलते कंटेनर से चोरों ने उड़ाए डिस्पोजल ग्लास से भरे 30 कार्टन

पुलिस ने मामला किया दर्जःइस मामले में थाना प्रभारी अवनीश पांडे ने बताया कि तीन घरों को चोर घुसे थे, लेकिन 2 घरों में लोग उपस्थिति थे जिसके वजह से उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ. इसके बाद पास में ही स्थित सूने पड़े तीसरे घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. घर में रखे सोने से बने जेवरात और नकदी रकम लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तारी होगी .

ABOUT THE AUTHOR

...view details