रीवा।शहर के विश्वविद्यालय थाना तहत एक ज्वैलरी शॉप में दो बदमाशों ने दो लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. दो बदमाश गहने खरीदने के बहाने एक ज्वैलरी शॉप में घुसे और गहने पसंद किए. महिला दुकानदार को अपनी बातों में उलझाकर बदमाशों ने चपत लगा दी. हाथ की सफाई कर बदमाशों ने 1500 रुपये की एक लॉकेट खरीदी और 2 लाख कीमत के जेवरात अपने बैग में रख लिए. ये वारदात CCTV में कैद हो गई है. पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
दिनदहाड़े वारदात :घटना सोमवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास की है. विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंर्तगत गायत्री नगर में संचालित एसके ज्वैलर्स में महिला दुकानदार अपनी शॉप को संचालित कर रही थी. इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार होकर आए दो लोग शॉप में दाखिल हुए. उन्होंने महिला दुकानदार से लॉकेट खरीदने की बात कही. दुकान संचालक ने कई सारे सोने से निर्मित लॉकेट और अन्य सामग्री उन्हें दिखाई. कुछ समय बीत जाने के बाद बदमाशों ने महिला को अपनी बातों में उलझाया और सोने की 5 अंगूठी और कान के टॉप्स अपने बैग में रख लिया.