मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa Crime News: छात्रों की गर्दन पर चाकू अड़ाकर मोबाइल के साथ अन्य सामान लूटा, पीड़ित से पुलिस ने भी की बदसलूकी

रीवा में तीन छात्रों के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई. छह बदमाशो ने मारपीट कर गर्दन में चाकू अड़ाकर लूट लिया. बदमाशों ने छात्रों से मोबाइल व खरीदे गए नए जूते और चप्पल लूट लीं. लूट की शिकायत करने सिविल लाइन थाने पहुंचे छात्रों से पुलिस ने भी बदसलूकी की.

six robbers looted student
छात्र की गर्दन पर चाकू अड़ाकर मोबाइल के साथ अन्य सामान लूटा

By

Published : Aug 14, 2023, 10:19 AM IST

छात्र की गर्दन पर चाकू अड़ाकर मोबाइल के साथ अन्य सामान लूटा

रीवा।शहर के साथ ही जिले में इन दिनों अपराध बढ़ रहे हैं. आए दिन हत्या, मारपीट, चोरी, और लूट की वारदातें यहां पर घटित हो रही हैं. पुलिस नाकाम साबित होती दिख रही है. ताजा मामला शहर के सिविल लाइन थामा क्षेत्र स्थित लाडली लक्ष्मी मार्ग का है. 12वीं कक्षा के 3 छात्र बाजार से खरीददारी कर वापस घर लौट रहे थे. तभी बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी. बदमाशों ने मारपीट करते हुए उनके गर्दन में चाकू अड़ाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने छात्रों से उनके दो मोबाइल, बाजार से खरीदे गए नए जूते छीन लिए.

छात्रों को पुलिस ने धमकाया :घटना के बाद तीनों छात्र किसी तरह सिविल लाइन थाने पहुंचे, जहां पर पुलिस वालों ने उन्हें धमकाया. छात्रों ने आरोप लगाया कि जब वह घटना की शिकायत करने थाने पहुंचे तो वहां पर मौजुद पुलिसकर्मियों ने धमकी देनी शुरू कर दी. छात्रों के अनुसार पुलिस कर्मियो का कहना था कि अगर शिकायत झूठी निकली तो तुम्हें लातों से मारेंगे. वहीं, एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि रविवार की दोपहर ज्ञानोदय विद्यालय में पढ़ाई करने वाले तीन छात्र लाडली लक्ष्मी पथ से होते हुए जा रहे थे. इसी दौरान लूट हुई.

ये खबरें भी पढ़ें...

3 आरोपी हिरासत में :बदमाशों ने छात्रों का मोबाइल छीना और मारपीट कर वहां से भाग गए. पीड़ित छात्रों ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की थी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर बदमाशों के तलाश शुरू की और तीन आरोपियों को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस कर्मियों द्वारा की गई बदसलुकी को लेकर एडिशनल एसपी ने कहा कि इसकी भी जांच की जाएगी. अगर सत्य पाया जाता है तो संबंधित को दंडित कर कर्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details