मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa Crime News: सराफा व्यापारी को नौकरों ने दिया दगा, 70 लाख कैश व कार लेकर फरार, आखिरकार पुलिस ने ऐसे दबोचा - Rewa sarafa vyapari and naukar

रीवा में सराफा व्यापारी को उसके 3 नौकरों ने धोखा दे दिया. व्यापारी ने तीनों नौकरों को पेमेंट करने के लिए अपनी कार से 70 लाख नगदी देकर भेजा लेकिन ये कैश लेकर तीनों फरार हो गए. पुलिस ने दो नौकरों समेत एक युवक को गिरफ्तार कर 62 लाख नगदी बरामद कर ली है. एक आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.

Rewa Crime News
नौकरों ने दिया दगा, 70 लाख कैश व कार लेकर फरार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 9:06 AM IST

नौकरों ने दिया दगा, 70 लाख कैश व कार लेकर फरार

रीवा।समान थाना पुलिस ने सराफा व्यापारी को चपत लगाने वाले उसके दो नौकरो समेत एक अन्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं मामले पर एक अन्य आरोपी नौकर अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपियों के पास से 62 लाख कैश और कार कार भी बरामद हुई है. दरअसल, बीते दिनो सराफा व्यापारी ने किसी काम के सिलसिले से अपने तीन नौकरों को कार से 70 लाख रुपए कैश देकर यूपी के मिर्जापुर भेजा था. लेकिन रुपयों की डिलेवरी नही हुई. वापस लौटते वक्त नौकरों की नीयत बदली और वह कार समेत 70 लाख रुपय कैस लेकर फरार हो गए.

नौकरों की हुई नियत खराब :सराफा व्यापारी दिलीप सोनी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत अशोक नगर स्थित रानी तलाब क्षेत्र के निवासी हैं. सराफा बजार में वह अपनी दुकान संचालित करते हैं. फरियादी दिलीप सोनी ने अपने दुकान के तीन नौकर अरविंद सोनी, मुकेश सोनी और अंकित साकेत को अपनी कार और 70 लाख रुपय कैश देकर मिर्जापुर भेजा एक व्यापारी को देने के लिए भेजा था. लेकिन वहां पहुंचने के बाद इन नौकरों ने रुपयों को व्यापारी को नहीं दिया. इसके बाद व्यापारी दिलीप सोनी ने उन्हें वापस लौटकर आने को कहा.इसके बाद ये तीनों नौकर रीवा के समान थाना क्षेत्र स्थित नए बस के समीप पहुंचे.

फरार नौकरों से 62 लाख कैश बरामद

ये खबरें भी पढ़ें...

62 लाख कैश बरामद :इसके बाद तीनों नौकर कार और रकम लेकर सीधा सिरमौर चौराहे की तरफ चले गए और अपना फोन बंद कर लिया. 70 लाख कैश और कार लेकर फरार नौकरों की व्यापारी दिलीप सोनी ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नही लगा. सराफ व्यपारी को आशंका हुई कि तीनों नौकर कार और कैश फरार हो गए. इसके दिलीप सोनी ने समान थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों नौकरों को दबोचकर 62 लाख बरामद कर लिए. एक आरोपी अंकित सोनी अब भी फरार है. थाना प्रभारी समान जेपी पटेल ने बताया कि कैश बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी की तलाश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details