रीवा।समान थाना पुलिस ने सराफा व्यापारी को चपत लगाने वाले उसके दो नौकरो समेत एक अन्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं मामले पर एक अन्य आरोपी नौकर अब भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपियों के पास से 62 लाख कैश और कार कार भी बरामद हुई है. दरअसल, बीते दिनो सराफा व्यापारी ने किसी काम के सिलसिले से अपने तीन नौकरों को कार से 70 लाख रुपए कैश देकर यूपी के मिर्जापुर भेजा था. लेकिन रुपयों की डिलेवरी नही हुई. वापस लौटते वक्त नौकरों की नीयत बदली और वह कार समेत 70 लाख रुपय कैस लेकर फरार हो गए.
नौकरों की हुई नियत खराब :सराफा व्यापारी दिलीप सोनी सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत अशोक नगर स्थित रानी तलाब क्षेत्र के निवासी हैं. सराफा बजार में वह अपनी दुकान संचालित करते हैं. फरियादी दिलीप सोनी ने अपने दुकान के तीन नौकर अरविंद सोनी, मुकेश सोनी और अंकित साकेत को अपनी कार और 70 लाख रुपय कैश देकर मिर्जापुर भेजा एक व्यापारी को देने के लिए भेजा था. लेकिन वहां पहुंचने के बाद इन नौकरों ने रुपयों को व्यापारी को नहीं दिया. इसके बाद व्यापारी दिलीप सोनी ने उन्हें वापस लौटकर आने को कहा.इसके बाद ये तीनों नौकर रीवा के समान थाना क्षेत्र स्थित नए बस के समीप पहुंचे.