रीवा।जिले से चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. चेन स्नैचर खुले तौर पर पुलिस को चुनौती दे रहा है. शहर के समान थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर में गुरुवार दोपहर पैदल जा रही एक महिला के गले से दो बाइक सवार लुटेरों ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. चेन स्नैचिंग की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
बाइक सवारों ने छींना चेन:रीवा के समान थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला अपने घर से स्कूल की तरफ जा रही थी. तभी सामने से आ रहे दो बाइक सवारों ने महिला की गले पर झपटा मारते हुए चेन खींचकर फरार हो गया(Rewa chain snatching incident). बाइक सवार बदमाशों की करतूत घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में बदमाशों की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.