रीवा। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से सरेआम शासकीय कर्मचारियों पर बंदूक से फायरिंग करने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक वृद्ध फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल थाना क्षेत्र के डेल्ही गांव में सरपंच ओम प्रकाश तिवारी ने शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के लिए तहसील कार्यलाय को एक पत्र सौंपा था. शिकायत पत्र प्राप्त होने के बाद बीते शुक्रवार को शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए आरआई पटवारी समेत राजस्व की टीम JCB लेकर मौके पर पहुंची. तभी वहां पर डेल्ही गांव के ही 75 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी के जवान चंद्रमौल शुक्ला भी पहुंच गए और अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने लगे. कर्मचारियों ने उन्हें शांत रहने के लिए कहा तो वह विवाद करने पर उतारू हो गए.
रिटायर्ड आर्मी के जवान ने लाइसेंसी बंदूक से की फायरिंगःकाफी देर तक चले हंगामे के बाद राजस्व के कर्मचारियों ने जब अतिक्रमण हटाने के लिए JCB आगे बढ़वाई तो रिटायर्ड आर्मी का जवान अपने घर पहुंचा और लाइसेंसी बंदूक निकाल कर छत पर चढ़ गया. इसके बाद उसने निशाना लगाते हुए फायरिंग करने शुरू कर दी. गोली की आवाज से गांव में सनसनी फैल गई.