पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्य किए गिरफ्तार रीवा। अमहिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने 3 बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार किए आरोपियों के पास 13 बाइक बरामद की गई है. बरामद की गई बाइकों में से कुछ तो सही सलामत हैं, जबकि कुछ बाइक के पार्ट्स ही पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी. बता दें कि आरोपी नशे के आदी हैं.
पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तारः जानकारी के अनुसार बीते 20 मई के दिन पुलिस के द्वारा आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक को रोका और बाइक चालक शिवम पाठक (जो निवासी रामपुर बघेलान जिला सतना) से जब पुलिस ने बाइक के कागजात मांगे तो वह उसे दिखाने में असमर्थ था. पुलिस को आशंका हुई और उसे पूछताछ के लिए थाने में बैठा लिया. पुलिस की पूछताछ में पूरे बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हो गया. आरोपी ने बताया कि वह और उसके साथी प्रकाश सिंह, पवन सिंह नशे के लिए बाइकों की चोरी करते थे. खास बात ये थी कि वह उन बाइकों की चोरी करते थे जो सीसीटीवी की निगरानी में न हो. बाइक चोरी कर वह उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे. पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से 13 मोटर साइकिल बरामद की है..
पूछताछ में 2 और साथियों के नाम आए सामनेः पुलिस ने आरोपियों को जब सख्ती दिखाई तो आरोपियों ने अपने अन्य 2 और साथियों के नाम ज्ञानेंद्र त्रिपाठी और इलियास खान के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि बाइक चोरी करके उन्हें सौंप देते थे. वे चोरी की गई बाइक का हुलिया बदलने का काम किया करते था. इनके द्वारा बाइक के इंजन और चेचिस का नंबर बदलने के साथ बाइक का रंग और डिजाइन में भी बदलाव किया जाता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 ऐसी बाइक बरामद की है जिसका इंजन और चेचिस नंबर मिटा दिया गया था. इन बाइकों के अलग अलग पार्ट्स को पुलिस ने बरामद किया है.
- Betul Crime News: CCTV से हुआ बाइक चोरी का खुलासा, धरे गये आरोपी
- Ujjain News: दो बाइक चोरी कर फरार हुए बदमाश, सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद
- Shivpuri Bike Theft घर के सामने से बाइक चोरी, सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश जारी
आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस लेगी रिमांडःइस मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि पकड़े गए बाइक चोर गिरोह के पास से चोरी की गई और भी बाइक बरामद होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस इन आरोपियों को न्यायालय में पेश करके उन्हें रिमांड पर लेगी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी रीवा समेत सतना और आस-पास के जिलों से बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.