मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa Crime News: सराफा व्यापारी से लूट, बदमाशों ने पैर में मारी गोली, ले उड़े जेवरातों से भरा बैग - रीवा में सराफा व्यापारी से लूट

सोहागी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात 3 अज्ञात बदमाशों ने सराफा व्यापारी पर फायरिंग करके लूट की वारदात को अंजाम दिया. हमलावर नाकाब में थे घटना के बाद से बाजार में डर का माहौल व्याप्त है. पुलिस जांच मे जुटी है.

rewa crime news
रीवा में सराफा व्यापारी से लूट

By

Published : Feb 19, 2023, 7:44 PM IST

रीवा में सराफा व्यापारी से लूट

रीवा।सोहागी थाना क्षेत्र के जवा चिल्ला बाजार में शनिवार की देर रात उस हड़कंप मच गया जब एक सराफा व्यापारी पर 3 बाइक सवार अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने बंदूक से फायरिंग कर दी और व्यापारी के पास बैग में रखे सोने चांदी से बने तकरीबन 4 लाख रूपए के जेवरात लेकर भाग गए. हमले में सराफा व्यापारी बुरी तरह घायल हो गया. बदमाशों के बंदूक से निकली गोली सीधे व्यापारी के दाहिने पैर में जा लगी और वह बुरी तरह घायल हो गया. सूचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई जिसके बाद घायल व्यापारी को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

सराफा व्यापारी के साथ लूट:घटना सोहागी थाना क्षेत्र के जवा चिल्ला बाजार की है. त्यौंथर गांव के निवासी दशरथ सोनी जवा स्थित चिल्ला बाजार में सराफा की दुकान को संचालित करते हैं. शनिवार की रात तकरीबन 9.00 बजे व्यापारी दशरथ सोनी दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे तभी राजपुर पुल के समीप 3 बाइक सवार नकाबपोश बदमाश लूट के इरादे से वहां पर पहुंचे और कट्टे से व्यापारी पर फायरिंग कर दी. कट्टे से निकली गोली सीधा व्यापारी के पैर में जा लगी जिससे वह बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिर गया. इस दौरान बदमाश व्यापारी का सोने चांदी से भरा बैग लेकर भाग निकले. गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास सानाका खीच गया.

Rewa: चोरी करने घुसे चोर की घरवालों ने की बेदम पिटाई, पुलिस कस्टडी में चोर की मौत, 4 गिरफ्तार

गहनों से भरा बैग लेकर फरार बदमाश:घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और घायल व्यापारी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. उस दौरान डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करते हुए उसे रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि व्यापारी के बैग में सोने से और चांदी से बने जेवरात थे जिसकी कीमत लगभग 4 से 5 लाख रुपए थी और शायद यही कारण था की बदमाश व्यापारी पर पहले से ही नजर बनाए हुए थे. शनिवार को मौका मिलते ही बदमाशोंं ने व्यापारी के पैर में गोली मारकर सोने चांदी के जेवरातों से भरा बैग लेकर भाग गए.

Rewa Crime News: जमीनी विवाद में युवक पर डंडों की बरसात, पिटाई का वीडियो वायरल

घटना की जांच में जुटी पुलिस: घटना लेकर सोहागी थाना प्रभारी बीसी विश्वास ने बताया कि वार्ड नंबर 1 के निवासी दशरथ सोनी जबर चिल्ला बाजार में सोने चांदी की दुकान संचालित करते हैं रोज की तरह रात में दुकान बंद कर जेवरात से भरा बैग लेकर मोटर साइकल में सवार होकर वह अपने घर के लिए अकेले निकले थे व्यापारी जैसे ही राजपुर पुल के समाई पहुंचा तभी मोटर साइकल में सवार तीन अज्ञात बदमाशो भी वहां पहुंचे और उसपर कट्टे से फायरिंग कर गोली मार दी. हमले में घायल व्यापारी मौके पर ही सड़क पर गिर पड़ा जिसके बाद बदमाश व्यापारी का बैग लेकर मौके से भाग गए. वहीं पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details