रीवा।जिले के जवा थाना क्षेत्र के अंर्तगत भनिगवा गांव में रविवार की देर रात सरपंच पर स्थानीय बदमाशों ने प्राणघातक हमला कर दिया. बदमाशों ने सरपंच पर कुल्हाड़ी से कई वार किया, हमले में सरपंच के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद तत्काल परिजन मौके पर पहुंचे और घायल सरपंच को उपचार के लिए जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायल सरपंच को रीवा के संजय गांधी मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी.
पुरानी रंजिश के चलते किया हमलाः दरअसल, जवा जनपद पंचायत के भनिगवा गांव में रविवार की रात तकरीबन 8 बजे सरपंच अमरजीत कोल का 2 स्थानीय युवक धीरू पांडे और प्रिंस पांडे से पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बदमाशों ने सरपंच अमरजीत कोल पर कुल्हाड़ी से ताबड़-तोड़ कई वार कर दिए. हमले में सरपंच बुरी तरह घायल हो गए उनके सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल सरपंच को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया.
गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया हाईवे पर जामः वहीं, घटना से आक्रोशित सरपंच के परिजन व स्थानीय लोगों ने सोमवार की सुबह हाईवे स्थित जवा चौराहे पर चक्का जाम कर दिया. गुस्साए ग्रामीण मौके पर कलेक्टर व एसपी के आने की मांग की और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. स्थानीय निवासी पिछले 6 घंटे से अपनी मांगों लेकर धरने पर बैठे हैं. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है.