रीवा में 5वीं क्लास की छात्रा से रेप का आरोपी गिरफ्तार, गुस्साए गांव के लोग पुलिस चौकी में घुसे, बोले- आरोपी को हमारे हवाले करो! - एमपी की ताजा न्यूज
Rewa Minor Girl Rape Case Update: जिले में एक पांचवी क्लास की छात्रा का अपहरण कर उसका रेप करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया. इधर, पूरे मामले में ग्रामीणों का भी गुस्सा देखने को मिला. जहां सभी ने बड़ी संख्या में पहुंचकर पुलिस स्टेशन पर आरोपी को हवाले करने की मांग की, साथ ही उसके घर पर बुलडोजर चलाने और एनकाउंटर करने को कहा है. आइए जानते हैं, क्या है पूरा घटनाक्रम..
रीवा।जिले में 5वीं क्लास की छात्रा का अपहरण कर, उसका रेप करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. जहां पुलिस चौकी में घुसे गांव के लोगों ने आरोपी को उनके हवाले करने की मांग की है. इस दौरान पुलिस स्टेशन के बाहर भारी भीड़ जुट गई. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उन्हें शांत किया. दरअसल, पुलिस ने रेप के आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसी को सबक सीखाने की मंशा से गांव के लोग इकट्ठा हुए. ग्रामीणों ने आरोपी के घर बुलडोजर और उसका एनकाउंटर करने की मांग की.
5वीं क्लास की छात्रा से दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार:घटना शुक्रवार की है. यहां पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा अपने एक पड़ोसी सहयोगी छात्र के साथ स्कूल से घर जा रही थी, तभी बीच रास्ते में आरोपी ने दोनो को रोक लिया और जबरन मासूम छात्रा को सुनसान इलाके में ले जाकर, उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई और गंभीर अवस्था में मासूम बच्ची को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जा रहा है कि छात्र अपने सहयोगी नाबालिग छात्र के साथ घर के लिए लौट रही थी और घटना के बाद इसी छात्र ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. तब तत्काल परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की और पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद गंभीर अवस्था में मिली बच्ची को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
ग्रामीणों का घेराव, बोले- आरोपी को करो हमारे हवाले:घटना के बाद शुक्रवार की देर रात जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो गुस्साए ग्रामीणों ने हजारों की संख्या में एकजुट होकर शनिवार की सुबह थाने में हंगामा करना शुरु कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि आरोपी को उनके हवाले कर दिया जाए, जिससे वह उसे सबक सिखा सके. इसके साथी गांव के लोगों ने आरोपी के घर में बुलडोजर चलाए जाने के साथ ही उसका एनकाउंटर किए जाने की मांग की.
एक अन्य यूवक के तालाश जारी:पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त आरोपी के साथ मोटरसाइकिल वाहन में उसका एक सहयोगी भी सवार था. इसकी जानकारी पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लगी और अब पुलिस पूछताछ कर उसकी तलाश भी कर रही है.