रीवा। जिले के डभौरा नगर परिषद से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां पर पोस्ट ऑफिस में पदस्थ डाक अधिकारी ने एटीएम कार्ड लेने गए आवेदक से अनोखी मांग कर दी. डाक अधिकारी ने सरकारी नौकरी का धौंस दिखाते हुए आवेदक से माजा कोल्डड्रिंक मांगी. युवक तपती धूप में जब माजा लेने बाजार गया तो उसे बाजार में माजा नहीं मिली, जिसके बाद वह माजा की जगह फ्रूटी लेकर डाक अधिकारी के पास पहुंच गया. माजा न मिलने से डाक अधिकारी भड़क गए और युवक को बिना एटीएम कार्ड दिए वापस लौटा दिया. अधिकारी द्वारा रिश्वत के तौर पर मांगी गई माजा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (maza cold drink bribe in rewa)
डाक अधिकारी की अनोखी डिमांडः डभौरा शिवपुर पांडेय टोला निवासी भोलेनाथ पाण्डेय एटीएम कार्ड के लिए डभौरा नगर परिषद के डाक कार्यालय गए थे. जहां एसबीआई डभौरा में उनका खाता संचालित है. भोलेनाथ पाण्डेय का एटीएम डभौरा डाक विभाग में आया था, उसमे शिवपुर की जगह डभौरा लिखा था. शिकायतकर्ता जब डाक विभाग में एटीएम लेने गए तो डाक विभाग के अधिकारी रामकरण आदिवासी सबसे पहले माजा, पानी और गुटखा की डिमांड कर दी.(corruption in rewa post office)