मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पोस्ट मास्टर का टशनः रिश्वत में नहीं मिला माजा तो आवेदक को बिना एटीएम कार्ड दिए भगाया - रीवा डाकघर में रिश्वत

रीवा पोस्ट ऑफिस में पदस्थ डाक अधिकारी ने एटीएम कार्ड लेने गए आवेदक से सरकारी नौकरी का धौंस दिखाते हुए माजा कोल्डड्रिंक मांगी. युवक तपती धूप में माजा लेने गया लेकिन उसे मजा की जगह फ्रूटी मिली. इस पर नाराज अधिकारी ने आवेदक को जमकर खरी खोटी सुनाई.

Rewa Post Master
रीवा पोस्ट मास्टर

By

Published : May 2, 2022, 5:12 PM IST

Updated : May 2, 2022, 5:40 PM IST

रीवा। जिले के डभौरा नगर परिषद से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां पर पोस्ट ऑफिस में पदस्थ डाक अधिकारी ने एटीएम कार्ड लेने गए आवेदक से अनोखी मांग कर दी. डाक अधिकारी ने सरकारी नौकरी का धौंस दिखाते हुए आवेदक से माजा कोल्डड्रिंक मांगी. युवक तपती धूप में जब माजा लेने बाजार गया तो उसे बाजार में माजा नहीं मिली, जिसके बाद वह माजा की जगह फ्रूटी लेकर डाक अधिकारी के पास पहुंच गया. माजा न मिलने से डाक अधिकारी भड़क गए और युवक को बिना एटीएम कार्ड दिए वापस लौटा दिया. अधिकारी द्वारा रिश्वत के तौर पर मांगी गई माजा का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (maza cold drink bribe in rewa)

रीवा पोस्ट मास्टर का वायरल वीडियो

डाक अधिकारी की अनोखी डिमांडः डभौरा शिवपुर पांडेय टोला निवासी भोलेनाथ पाण्डेय एटीएम कार्ड के लिए डभौरा नगर परिषद के डाक कार्यालय गए थे. जहां एसबीआई डभौरा में उनका खाता संचालित है. भोलेनाथ पाण्डेय का एटीएम डभौरा डाक विभाग में आया था, उसमे शिवपुर की जगह डभौरा लिखा था. शिकायतकर्ता जब डाक विभाग में एटीएम लेने गए तो डाक विभाग के अधिकारी रामकरण आदिवासी सबसे पहले माजा, पानी और गुटखा की डिमांड कर दी.(corruption in rewa post office)

बाजार में नहीं मिली माजाःएटीएम कार्ड लेने पहुंचा युवक जब माजा लेने बाजार पहुंचा, तो बाजार में उसे माजा नहीं मिली. इसके बाद वह माजा की जगह फ्रूटी लेकर आया, तो डाक अधिकारी उस पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि हमे तो माजा ही चाहिए. माजा न मिलने की दशा पर डाक विभाग के अधिकारी रामकरण अधिकारी ने युवक से कहा कि ढूंढने से तो भगवान भी मिल जाते हैं. तुम माजा नहीं ढूंढ पाए. बाद में डाक अधिकारी अपनी सरकारी पावर की धौंस दिखाने लगे. (rewa corrupt officer)

शराब बनाने वालों से घूस लेते दिखे आबकारी विभाग के अधिकारी

युवक को नहीं दिया एटीएम कार्डःएटीएम लेने आए युवक को परेशान कर बिना एटीएम दिए नियम कानून बताकर डाक अधिकारी ने उसे वापस लौटा दिया. तपती धूप और गर्मी से परेशान युवक 25 किलोमीटर दूर खाली हाथ गांव लौट आया. आखिरकार ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी जो बिना घूस के आम जनता का कार्य नही करते प्रशासन को इन कर्मचारियों पर सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : May 2, 2022, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details