मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, पति पर उड़ेल दिया खौलता तेल, घरेलू कलह बनी घटना की वजह - Rewa domestic discord Controversy over

रीवा में घरेलू कलह से परेशान महिला ने अपने पति के उपर खौलता हुआ सरसों का तेल उड़ेल दिया. घटना आधी रात की बताई जा रही है. शोर-शराबा सुनकर परिवार के सदस्य दौड़े. इसके बाद गांव वालों को बुलाया गया.घायल का इलाज जारी है.

Rewa Crime News
रीवा क्राइम न्यूज

By

Published : Jan 31, 2023, 7:08 AM IST

रीवा।जिले के नईगढ़ी इलाके से खौफनाक घटना सामने आई है. यहां देर रात पत्नी ने पति के ऊपर खौलता तेल उड़ेल दिया. घटना के बाद चीख पुकार सुनकर परिजन और गांव के लोग पहुंचे. इसके बाद खौलते तेल से झुलसे व्यक्ति को इलाज के लिए नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे.यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित की हालत गंभीर देखते हुए उसे संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया.

परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल:घटना भीर गांव की है. रमेश साकेत नाम के व्यक्ति का पत्नी के साथ विवाद हो गया. रात में जब वह सोने गया तो उसकी पत्नी ने उसके ऊपर खौलता हुआ सरसों का तेल डाल दिया. रमेश साकेत पूरी तरह झुलस गया. सिर और चेहरा झुलसा देख परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. नईगढ़ी में इलाज के बाद घायल की हालत धीरे धीरे गंभीर होने लगी. ऐसे में चिकित्सकों ने संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा के लिए रेफर कर दिया.

MP Seoni News : मासूमों की जान पर भारी पड़ा माता-पिता का विवाद, बच्चों को कमर में बांध कुएं में कूदी महिला, सभी की मौत

विवाद से तंग थी महिला:घटना की रात रमेश साकेत का अपनी पत्नी के साथ घर की किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद बना रहता था. इस बात से तंग आकर महिला ने यह आत्मघाती कदम उठाया. रविवार की रात दोनों ने खाना खाया. इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई. रात तकरीबन 3 बजे पत्नी ने सरसो का तेल खौलाया और सोते हुए पति के ऊपर उड़ेल दिया. खौलते हुए तेल की वजह से पति का सिर बुरी तरह से झुलस गया. अब उसका इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है की मामले की शिकायत अभी थाने में नही की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details