कांग्रेस नेता ने राजेंद्र शुक्ला को बताया EVM हैकिंग का एक्सपर्ट इंजीनियर, विंध्य में खेला करने के लिए मंत्रीमंडल में किया शामिल - पनियारी घाट का भूमि पूजन
रीवा के कांग्रेस नेता गिरिजेश पांडेय ने मंत्री राजेंद्र शुक्ला को EVM हैकिंग का एक्सपर्ट इंजीनियर बता डाला. उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले राजेंद्र शुक्ला को खेला करने के लिए मंत्रीमंडल में शामिल किया गया है.
रीवा। सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के सक्रिय नेता और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यकारिणी सदस्य गिरिजेश पांडेय ने भाजपा विधायक दिव्यराज सिंह और जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस नेता ने पनियारी घाट के भूमिपूजन को लेकर विधायक पर निशाना साधा. साथ ही जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला को EVM हैकिंग का एक्सपर्ट इंजीनियर कहा. उन्होंने कहा कि ''विधानसभा चुनाव के ठीक दो माह पहले रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला को मंत्रीमंडल में जगह दी गई ताकि वह एक बार फिर से विंध्य में खेला कर सकें.
सिरमौर बीजेपी विधायक पर साधा निशाना:कांग्रेस नेता गिरिजेश पाण्डेय ने पत्रकारवार्ता अयोजित करते हुए कहा कि ''मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिन्हें लोग घोषणा मशीन कहते हैं, उनके एक मेंबर सिरमौर विधानसभा से बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह हैं. उनके 10 सालों के कुशासन को मिडिया के मध्यम से जनता तक पहुंचाने के लिए पत्रकारवार्ता आयोजित की गई है.'' कांग्रेस नेता ने कहा कि ''सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के पनियारी घाट का एक बड़ा विषय है. 2003 में जबसे भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की सत्ता में आई तब से हर एक चुनाव में पनियारी घाट का विषय आता है.''
पनियारी घाट के भूमि पूजन पर सवाल:कांग्रेस नेता ने कहा कि ''चुनाव का टाइम आते ही पनियारी घाट का भूमि पूजन हो जाता है. क्षेत्र की जनता को पनियारी घाट बनाने का लॉलीपॉप दिया जाता है. पिछली बार जब सीएम शिवराज सिरमौर आए तब उन्होंने पनियारी घाट को बनाने की घोषणा की थी. इसी 29 सितंबर को विधायक ने घाट के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया था और और इसकी स्वीकृति के लिए विधायक ने सीएम को धन्यवाद दिया था.''
स्वीकृत राशी से नहीं हो पाएगा घाट का निमार्ण:कांग्रेस नेता गिरिजेश पाण्डेय ने कहा कि ''अब स्वीकृति का सच यह है की पनियारी घाट की कुल लम्बाई 5.10 किलोमीटर है. इसमें घाट के लिए जो राशी स्वीकृत हुई है वह 5 करोड़ 78 लाख है. वन विभाग एनओसी लेने में पीडब्ल्यूडी को 1 करोड़ 28 लाख व्यय करने पड़े हैं. अब सड़क के निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 70 लाख रूपए की राशी बचती है जो किसे भी सूरत में इस मार्ग के लिए उपयुक्त ही नही है.''
जनता को लुभाने चुनाव से पहले घाट का भूमिपूजन:गिरिजेश पाण्डेय ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ''घाट के निर्माण की जो रशि बची है उससे न तो घाट कटेगा और न ही रोड का समतलीकरण होगा. यह किस तरह का भूमि, पूजन है यह समझ से परे है. घाट के निर्माण में कई कार्य होंगे जिसके लिए यह बजट पर्याप्त नहीं है. कम बजट के कारण काम तो शुरू होगा लेकिन बाद में बंद हो जाएगा. चुनाव के पहले पनियारी घाट का भूमि पूजन मात्र यहां की जनता को लुभाने के लिऐ है, इसके बाद घाट का निर्माण कार्य बंद हो जाएगा.''
जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला पर साधा निशाना:जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता गिरिजेश पाण्डेय ने कहा कि ''हमारे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने पत्रकारवार्ता करते हुऐ कहा था कि पिछ्ले चुनाव में मतगणना के 3 दिन पहले बांधवगढ़ के रिसोर्ट में शिवराज सिंह चौहान के आने की वजह क्या थी. यह सब लोग रिसोर्ट में एक साथ एकत्रित क्यों हुए थे. अगर EVM मशीनें मैनेज नहीं की गई तो जनादेश कांग्रेस के साथ होगा. अगर EVM मैनेज किया गया तो जनादेश भाजपा के साथ होगा.
राजेंद्र शुक्ला EVM मशीन के एक्सपर्ट इंजीनियर:कांग्रेस नेता गिरीजेश पाण्डेय ने दावा करते हुए कहा कि ''पिछली बार खरीद फरोख्त करके जब शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनी तब विधायक राजेंद्र शुक्ला को मंत्री नही बनाया गया. इस बार चुनाव के दो महीने पहले राजेंद्र शुक्ला को मंत्री इसलिए बनाया गया है की वो EVM हैकिंग के एक्सपर्ट हैं. इसीलिए हैकिंग के एक्सपर्ट इंजीनियर को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है कि वह एक बार फिर से विंध्य की सीटों में खेला कर सके.''
राशि घटी तो बजट बढ़ाकर मंगाएंगे राशि-दिव्यराज:कांग्रेस नेता गिरिजेश पाण्डेय के द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर सिरमौर बीजेपी विधायक दिव्यराज सिंह का कहना है कि पनियारी घाट का जो टेंडर हुआ था वह चार से पांच साल पुराना है. इसका निर्माण कार्य शूरु हो चुका है. आगे चलकर निमार्ण कार्य में जो भी राशि की कमी आएगी उसका बजट बढ़ाकर बाकी की राशिभी स्वीकृत करा दी जायेगी. वहीं कांग्रेस नेता के द्वारा जनसंपर्क मंत्री पर लगाई गए EVM मशीन हैकिंग के आरोपों को लेकर विधायक दिव्यराज सिंह बोले कि ''मुझे लगता है की इसमें कुछ भी प्रतिक्रिया देने की अवश्यकता नहीं है.''