रीवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 30 सितम्बर को अपने प्रस्तावित रीवा भ्रमण के दौरान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. यह कार्यक्रम नव निर्मित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर में आयोजित होगा. जिसको लेकर रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने मुख्यमंत्री के भ्रमण के सिलसिले में बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की.
रीवा: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण करेंगे CM शिवराज, कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक - मुख्यमंत्री शिवराज रीवा दौरा
रीवा जिले में मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से बनकर तैयार हुए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण आगामी 30 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा किया जाएगा. जिसको लेकर आज रीवा संभाग कमिश्नर राजेश जैन ने समीक्षा बैठक की और मुख्यमंत्री के रीवा आगमन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए.
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आयोजित बैठक में कमिश्नर राजेश जैन ने व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को दायित्व सौंपे. कमिश्नर ने विभागीय अधिकारियों को मंच व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों की विभागवार जिम्मेदारी सौंपते हुए तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए.
बैठक में कलेक्टर, इलैयाराजा आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, अपर कलेक्टर इला तिवारी, एसडीएम फरहीन खान, अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल डॉ. सुधाकर द्विवेदी सहित डाक्टर्स, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.