रीवा। हॉस्पिटल चौराहे में स्थित संध्या मेडिकल स्टोर में अनियमितताएं की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर के आदेश पर शनिवार को दुकान को सील करने की कार्रवाई की गई. इस दौरान मेडिकल संस्थानों में हड़कंप की स्थिति बन गई. संध्या मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा कोरोना मरीज के परिजन को गुणवत्ताहीन मास्क देने और दवाइयों का बिल न देने पर मरीज के परिजनों ने कलेक्टर से शिकायत की थी. जिसके बाद खुद कलेक्टर ने वहां पहुंचकर जांच की. जांच करने पर मेडिकल संचालक के द्वारा की गई अनियमितताएं पाई गईं. जिसके बाद कलेक्टर ने मेडिकल स्टोर को सील करने का आदेश दे दिये.
गड़बड़ी पाए जाने पर मेडिकल स्टोर किया सील
कलेक्टर इलैयाराजा टी को मेडिकल संचालकों द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसके बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी और अपर कलेक्टर इला तिवारी ने संजय गांधी हास्पिटल के सामने स्थित कई मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया. संजयगांधी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुचे कलेक्टर से कोरोना मरीज के परिजन ने संध्या मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत कर दी. शिकायत प्राप्त होने के बाद खुद कलेक्टर ने मेडिकल स्टोर पहुंचकर गुणवत्ताहीन दवा देने, ग्राहक को बिल न देने, कोरोना उपचार से संबंधित दवाओं तथा उपकरणों की रेट सूची प्रदर्शित न करने एवं अन्य अनियमितताएं पाये जाने पर संध्या मेडिकल स्टोर को सील करने के आदेश दे दिये. मौके पर उपस्थित राजस्व अधिकारियों ने तत्काल दुकान को सील कर दिया.