मध्य प्रदेश

madhya pradesh

विंध्य को लगेंगे विकास के पंख, एयरपोर्ट की सौगात देने रीवा पहुंचेंगे सिंधिया-शिवराज

By

Published : Feb 15, 2023, 7:49 AM IST

Updated : Feb 15, 2023, 7:56 AM IST

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रीवा पहुंचकर जिले की जनता को बड़ी सौगात देंगे. यहां सीएम शिवराज ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ एयरपोर्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री महिला सम्मेलन में भाग लेंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर 3.20 बजे मुख्यमंत्री जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.

Rewa chorahta hawai patti airport Bhumi Poojan
रीवा हवाई पट्टी भूमि पूजन

रीवा।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज बुधवार को रीवा पहुंचेंगे. यहां चोरहटा स्थित हवाई पट्टी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे. भूमिपूजन के बाद यहां पर हवाई अड्डे का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. बता जा रहा है कि, चोरहटा स्थित हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है. यह कार्य 2 चरणों में किया जाएगा. अभी हवाई पट्टी के रनवे की लंबाई 1400 मीटर है. जिसे बढ़ाकर 2100 मीटर किया जाएगा. जबकि, रनवे की चौड़ाई 15 मीटर है इसमें 7 मीटर की चौड़ाई और बढ़ाई जाएगी. एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की कुल लागत 239.95 करोड़ रुपए है.

रीवा पहुंचेंगे सिंधिया-शिवराज: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रीवा पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री और सीएम दोपहर 12.50 बजे चोरहटा हवाई पट्टी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां पर उनके द्वारा एयरपोर्ट की आधारशिला रखी जाएगी. बता दें कि, भूमि पूजन के बाद जल्द ही यहां पर हवाई अड्डे के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. शासन स्तर पर इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.

प्रदेश का छठा एयरपोर्ट:रीवा का यह एयरपोर्ट मध्यप्रदेश का छठवां एयरपोर्ट होगा. इसके पहले प्रदेश में भोपाल एयरपोर्ट, इंदौर अयरापोर्ट, खजुराहो एयरपोर्ट, ग्वालियर एयरपोर्ट, जबलपुर एयरपोर्ट, रीवा को हवाई सेवा मिलने के बाद यहां पर विकास को चार चांद लग जाएंगे. इसके साथ ही रीवा कई बड़े महानगरों से जुड़ जाएगा. एयर कनेक्टिविटी होने चलते स्वास्थ, शिक्षा, और व्यापार के अलावा तमाम क्षेत्रों में लोगो को इसका लाभ मिल सकेगा. विंध्य के लोग अपने समय की बचत कर कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंच सकेंगे.

चार माह बाद उड़ेगी 72 सीटर प्लेन:रीवा के चोरहटा स्थित हवाई पट्टी का उन्नयन कर बनाए जा रहे एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 21000 मीटर होगी, जबकि चौड़ाई साढ़े 22 मीटर होगी. एयरपोर्ट के निर्माण की कुल लागत 239.95 करोड़ रुपए है. 2 चरणों ने में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य कराया जाएगा. लगभग 4 माह में हवाई अड्डे के निर्माण का कार्य समाप्त हो जाएगा. जिसके बाद 72 सीटर प्लेन की आवाजाही यहां से प्रारंभ हो जाएगी. इसके बाद दूसरे चरण का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

Rewa Airport: विंध्य वासियों को बड़ी सौगात, 15 फरवरी को एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे शिवराज-सिंधिया

32 कार्यों का होगा भूमि-पूजन:इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन व स्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 747.51305 करोड़ रुपए की लागत से 32 कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण किया जाएगा. जिसमे 603.423 करोड़ रुपए के 17 विकास कार्यों का भूमिपूजन व 144. 09002 के विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है.

Last Updated : Feb 15, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details