रीवा।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज बुधवार को रीवा पहुंचेंगे. यहां चोरहटा स्थित हवाई पट्टी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे. भूमिपूजन के बाद यहां पर हवाई अड्डे का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. बता जा रहा है कि, चोरहटा स्थित हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है. यह कार्य 2 चरणों में किया जाएगा. अभी हवाई पट्टी के रनवे की लंबाई 1400 मीटर है. जिसे बढ़ाकर 2100 मीटर किया जाएगा. जबकि, रनवे की चौड़ाई 15 मीटर है इसमें 7 मीटर की चौड़ाई और बढ़ाई जाएगी. एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की कुल लागत 239.95 करोड़ रुपए है.
रीवा पहुंचेंगे सिंधिया-शिवराज: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रीवा पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री और सीएम दोपहर 12.50 बजे चोरहटा हवाई पट्टी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां पर उनके द्वारा एयरपोर्ट की आधारशिला रखी जाएगी. बता दें कि, भूमि पूजन के बाद जल्द ही यहां पर हवाई अड्डे के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. शासन स्तर पर इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है.
प्रदेश का छठा एयरपोर्ट:रीवा का यह एयरपोर्ट मध्यप्रदेश का छठवां एयरपोर्ट होगा. इसके पहले प्रदेश में भोपाल एयरपोर्ट, इंदौर अयरापोर्ट, खजुराहो एयरपोर्ट, ग्वालियर एयरपोर्ट, जबलपुर एयरपोर्ट, रीवा को हवाई सेवा मिलने के बाद यहां पर विकास को चार चांद लग जाएंगे. इसके साथ ही रीवा कई बड़े महानगरों से जुड़ जाएगा. एयर कनेक्टिविटी होने चलते स्वास्थ, शिक्षा, और व्यापार के अलावा तमाम क्षेत्रों में लोगो को इसका लाभ मिल सकेगा. विंध्य के लोग अपने समय की बचत कर कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंच सकेंगे.