मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa Bus accident: बस ड्राइवर की गलती से महिला की मौत, दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल - बस ड्राइवर फरार

रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र स्थित पटेहरा गांव में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एमपी10 बोर्ड परीक्षा में छठा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अंशिका सिंह, उसकी मां और भाई बस हादसे का शिकार हो गए. मां की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छात्रा और उसका भाई गंभीर रूप से घयाल हैं.

Rewa Bus accident
बस ड्राइवर की गलती से महिला की मौत, दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल

By

Published : Jul 1, 2023, 4:01 PM IST

बस ड्राइवर की गलती से महिला की मौत, दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल

रीवा।मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेहरा गांव मे चलती बस से नीचे गिरी महिला की मौत हो गई. हादसे में उसका पुत्र व पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यह ह्रदय विदारक घटना शुक्रवार की देर रात करीब 9 बजे की है. वाराणसी से हैदराबाद जाने वाली बस मे सवार होकर महिला अपने दो बच्चों के साथ मऊगंज अपने ससुराल आ रही थी. बस का गेट खुला हुआ था. तभी कंडक्टर ने महिला और उसके बच्चो को उतारने के लिए गेट के पास बुला लिया.

महिला के ऊपर चढ़ी बस :जैसे ही बस पटेहरा गांव के समीप पहुंची तो बस चालक ने लापरवाहीपूर्वक अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे गेट पर खड़ी महिला अपने बच्चों के साथ बस से नीचे गिर गई. इसके बाद बस चालक ने बस आगे बढ़ा दी. जिसके बाद बस का पिछला पहिया महिला के ऊपर चढ़ गया. जहां महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उसके दोनों बच्चे घायल हो गए. बताया जाता है कि आभा ट्रैवल्स की बस में सवार होकर महिला बच्चों के साथ मऊगंज आ रही थी.

ये खबरें भी पढ़ें...

बस ड्राइवर फरार :मृतक महिला मऊगंज चरिहारी गांव निवासी कंचन सिंह पत्नी अभिमन्यु सिंह है. मृतक महिला कंचन सिंह की बेटी अंशिका सिंह ने हाल ही में कक्षा 10 के आए परीक्षा परिणाम में प्रदेश में छठवां स्थान अर्जित कर परिवार सहित मऊगंज का नाम रोशन किया था. बेटी की सफलता पर मां ने कहा था कि मेरा सपना है कि बेटी कलेक्टर बने. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. वहीं चालक मौके से फरार है. मऊगंज थाना प्रभारी अंकित सोनी का कहना है कि फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details