रीवा।मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेहरा गांव मे चलती बस से नीचे गिरी महिला की मौत हो गई. हादसे में उसका पुत्र व पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यह ह्रदय विदारक घटना शुक्रवार की देर रात करीब 9 बजे की है. वाराणसी से हैदराबाद जाने वाली बस मे सवार होकर महिला अपने दो बच्चों के साथ मऊगंज अपने ससुराल आ रही थी. बस का गेट खुला हुआ था. तभी कंडक्टर ने महिला और उसके बच्चो को उतारने के लिए गेट के पास बुला लिया.
महिला के ऊपर चढ़ी बस :जैसे ही बस पटेहरा गांव के समीप पहुंची तो बस चालक ने लापरवाहीपूर्वक अचानक ब्रेक लगा दिया. इससे गेट पर खड़ी महिला अपने बच्चों के साथ बस से नीचे गिर गई. इसके बाद बस चालक ने बस आगे बढ़ा दी. जिसके बाद बस का पिछला पहिया महिला के ऊपर चढ़ गया. जहां महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उसके दोनों बच्चे घायल हो गए. बताया जाता है कि आभा ट्रैवल्स की बस में सवार होकर महिला बच्चों के साथ मऊगंज आ रही थी.