रीवा।सतना जिले के ताला के समीप एक यात्री बस पलट गई. ये हादसा मंगलवार सुबह हुआ. बस सतना जिले के ताला से सवारी भरकर रीवा की ओर आ रही थी. करीब तीन किलोमीटर तक चलने के बाद बस अनियंत्रित होकर रोड के नीचे जाकर पलट गई. बस में तकरीबन 30 से अधिक यात्री सवार थे, जिसमे 15 यात्री घायल हुए हैं. 10 घायल यात्रियों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है. जबकि अन्य घायल यात्रियों को पास के ही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक उपचार करके उन्हें घर भेज दिया गया.
सुबह साढ़े 6 बजे हादसा :बताया जा रहा है कि बस चालक फोन पर बात कर रहा था, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई. ये हादसा सतना के ताला में पास बुधवार सुबह तकरीबन 6:30 बजे हुआ. संगम ट्रैवल्स की बस सतना जिले के ताला क्षेत्र से सवारियों को लेकर रीवा के लिए रवाना हुई थी. तकरीबन तीन किलोमीटर दूर आने के बाद बस अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जाकर पलट गई. बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर लापरवाहीपूर्वक चला रहा था. हादसे के पहले बस ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था, जिसके चलते वह बस की स्टेयरिंग को नही संभाल पाया और बस सड़क किनारे जाकर पलट गई.