रीवा।तीस वर्षीय मजदूर सुभाष चौधरी गहरी नींद में थे और दिवाली पर घर जाकर क्या क्या करेंगे परिवार के साथ इसका सपना देख रहे थे. वो तेलंगाना के सिकंदराबाद से उत्तर प्रदेश बस से घर जा रहे थे, लेकिन एक तेज गड़गड़ाहट ने उसकी नींद में खलल डाल दी. उनका सपना जल्द ही एक दुःस्वप्न में बदल गया. दरअसल शुक्रवार रात हुई रीवा भीषण सड़क हादसे (rewa bus accident many people died) में कई लोगों ने जान गवां दी. इस हादसे के दौरान वो उसी बस में सवार थे. जब आंखें खुली तो उन्होने देखा कि लोग दर्द से कराह रहे हैं और उनके चारों ओर खून से लथपथ पड़े लोग तड़प रहे हैं.
रीवा बस हादसे में 15 की मौत:चौधरी उन यात्रियों में से एक थे, जो मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार देर रात स्लीपर बस में सवार थे. बस पीछे से एक ट्रेलर-ट्रक से जा टकराई, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए. हालांकि चौधरी दुर्घटना में बाल-बाल बचे, लेकिन उनके हाथ और पैर में चोटें आईं. वह अपने प्रियजनों के साथ दिवाली मनाने के लिए हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के अपने गृहनगर महाराजगंज जा रहे थे, लेकिन हादसे ने उनका सपना तोड़ दिया, क्योंकि उनका अब रीवा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मौत के मुंह से वापस आए लोगों के दर्द: बस में सवार यात्री चौधरी का कहना है कि, "मैं गहरी नींद में सो रहा था और अपने सपने में दिवाली मना रहा था. रोशनी के त्योहार में महज 3 दिन ही रह गए हैं. मैं साथी यात्रियों के साथ रात का खाना खाकर सो गया था, लेकिन मैं तब जाग गया जब ये हादसा हुआ और लोगों के कराहने की गूंज कानों में आने लगी, जैसे 'भगवान मुझे बचाओ, भगवान मेरी मदद करो' हमारी बस में गूंजता रहा." (many people died in mp bus accident) "मेरा सपना जल्द ही एक बुरे सपने में बदल गया और मुझे सचमुच लगा कि तारे मेरे चारों ओर घूम रहे हैं. मैं दर्द से कराह रहा था और मेरे जैसे कई अन्य लोग थे. मैंने बस के अंदर खून से लथपथ असहाय लोगों को देखा. उनमें से कुछ जवाब नहीं दे रहे थे, जबकि कुछ अन्य सांस के लिए हांफ रहे थे. "