रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना 'हर घर जल' को रीवा जिले में पदस्थ 'जल जीवन मिशन' योजना के अफसर ही पलीता लगाने में जुटे हुए है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से 25 प्रतिशत कमीशन के खेल का एक सनसनी खेज वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जिला समन्वयक HRD लाखों रुपए की मोटी रकम कमीशन के तौर पर मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं. कमीशन खोरी का वीडियो वायरल होते ही महकमे में भूचाल मच गया. इस मामले को लेकर कलेक्टर ने जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
जल जीवन मिशन में चल रही कमिशन खोरी:साल 2024 तक हर घर में पीने का पानी पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन चलाया जा रहा है. लेकिन इसकी जमीनी हकीकत यह है कि घरों की बात तो दूर गांवों में भी अब तक पानी नहीं पहुंच पाया है. इसकी बड़ी वजह कमीशन खोरी मानी जा रही है. जल जीवन मिशन में 25 प्रतिशत के कमीशन का खेल चल रहा है. इसमें आला अफसरों से लेकर जिला समन्वय तक लिप्त हैं. वायरल हो रहा वीडियो जिला समन्वयक प्रदीप गुप्ता और ISA एजेंसी के डायरेक्टर विनोद के बीच लेन देन का है. एजेंसी जल जीवन मिशन अंर्तगत चयनित गांवों में प्रचार प्रसार का कार्य संचालित कर रही है. एजेंसी ने ग्रामीणों से फीडबैक और भौतिक सत्यापन कराया है. इस काम के VWSC(Village Water and Sanitation Committee) समिति का गठन भी किया गया है.
डायरेक्ट, जिला समन्वयक का शराबखोरी:जल जीवन मिशन में चल रही कमीशन खोरी का वायरल वीडियो लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के कार्यालय का है. वायरल वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि जिला समन्वयक प्रदीप गुप्ता और ISA एजेंसी के डायरेक्टर विनोद के द्वारा किस तरह से शराब खोरी की जा रही है. वीडियो में दोनों के बीच कमीशन खोरी के साथ ही पैसों की लेनदेन की बात की जा रही है.