रीवा। देश की 11 वीं वंदे भारत ट्रेन को बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर भोपाल से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना किया था. इसके बाद अब रीवा के रेलवे स्टेशन से भी वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की मांग तेज हो चुकी है. रीवा से वंदे भारत ट्रेन को शुरू करने के लिए भाजपा नेता गौरव तिवारी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकत की. इस दौरान उन्होंने रीवा-भोपाल और रीवा-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन किए जाने की मांग की. इसके अलावा विंध्य को आईटी हब बनाने के लिए भाजपा नेता ने रेल मंत्री से बातचीत की.
विंध्य की पूरी हो मूलभूत आवश्यकता:भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी मंगलवार को रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विंध्य की मूलभूत आवश्यकताओं से रेल मंत्री को अवगत कराया. भाजपा नेता ने कहा कि "इंदौर-भोपाल में रीवा जिले के ज्यादातर युवा रहते हैं. ये युवा रोजगार की तलाश में निकलते हैं तो कुछ यहां पर पढ़ाई करते हैं. इंदौर जाने वाली ट्रेन का समय सही नहीं होने के कारण सफर करने में काफी समस्या होती है. इस लिहाज से इंदौर और भोपाल के लिए वंदे-भारत का संचालन बहुत जरूरी है."