रीवा। सतना जिले के चित्रकूट से प्रारंभ हुई भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा रीवा जिले में प्रवेश हुई. 6 सितंबर को रीवा पहुंची यात्रा सेमरिया विधानसभा के कई इलाकों से निकाली गई, जिसका कार्यकर्ता और जनता ने स्वागत किया गया. सेमरिया विधानसभा से शुरू हुई यात्रा सिरमौर विधानसभा में प्रवेश करेगी. यात्रा में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ला, विंध्य के प्रभारी सतना सांसद गणेश सिंह, रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने रथ में सवार होकर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
गृह मंत्री ने सभा को किया संबोधित, कांग्रेस को घेरा:जन आशीर्वाद यात्रा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ''हम जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से कुछ कहने नहीं, बल्कि पूछने आए हैं. जनता जनार्दन यह बताए कि क्या भाजपा सरकार आने के पहले भी इसी तरह आप लोगों के काम होते थे. क्या प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना, आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का लाभ कभी पहले भी मिला था. आज प्रधानमंत्री मोदी लगातार आपकी चिंता कर रहे हैं. उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं के माध्यम से आप लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रहे है. यह तभी से हो रहा है, जब से देश में पीएम मोदी और प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकारें आई हैं.'' उन्होंने आगे कहा कि मैं आपसे अपील करना चाहता हूं कि आप लोग सतर्क रहें. अगर गलती से भी कांग्रेस की सरकार आ गई तो आपके लिए योजनाएं बनाना तो दूर, जो चल रहीं हैं वो भी बंद हो जाएंगी.''