रीवा। इन दिनों शहर में खुली एक चाय की दुकान काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां के समान तिराहे में एक युवक ने प्यार में धोखा खाने के बाद "बेवफा चाय वाला" के नाम से दुकान खोल दी. इस चाय के ठेले में प्रेमी जोड़े और प्यार में धोखा खाने वाले दिलजलो के लिए 10 रुपए की चाय मिलती है. इसके आलावा चाय की मिठास के साथ लोगो को फ्री में टिप्स भी दी जाती है. बेवफा चाय वाले प्रद्युमन का कहना है की अक्सर प्यार में ब्रेकअप होने के बाद लोग डिप्रेशन में आकर खुद की लाइफ बर्बाद कर बैठते है. यह हादसा उसके साथ भी हुआ लेकिन उसने मायूस होने के बजाय खुद का रोजगार शुरू किया और अब वह चाय बेचने के साथ ही लोगो को डिप्रेशन से बाहर निकालने के लिए फ्री में टिप्स भी देता है.
रीवा में छाया "बेवफा चाय वाला":25 वर्षीय प्रद्युम्न कुमार पटेल देवतालाब तमरी खैरा गांव का निवासी है. करीब 7 साल पहले प्रद्युमन को एक लड़की से प्यार हुआ. इसके बाद 6 माह पहले ही दोनो का ब्रेकअप हो गया. प्रद्युमन सतना जिले के मैहर स्थित सीमेंट कंपनी में सुपर वाइजर के पद पर कार्यरत था. प्यार में धोखा खाने के बाद वह काफी डिप्रेशन में आ गया इसके बाद उसकी नौकरी भी चली गई. एक दिन वह अपने दोस्त के साथ एक चाय की दुकान पर गया और चाय पीते पीते उसके दिमाग में आइडिया आया. इसके बाद डिप्रेशन को दूर करने के लिए खुद का रोजगार शुरू करते हुए उसने रीवा शहर के समान तिराहे पर "बेवफा चाय वाला" के नाम चाय की दुकान डाल दी.