मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa News: सावधान! ATM बूथों के पास मंडरा रहे ठग, जानें कैसे बुजुर्ग को बनाया शिकार

रीवा में ATM कार्ड बदलकर लोगो को चूना लगाने वाला गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है. बदमाशों ने मऊगंज में एक बुजुर्ग को अपना शिकार बनाया और खाते से 23 हजार रुपए पार कर दिए.

rewa crime news
रीवा में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी

By

Published : Jan 30, 2023, 9:51 PM IST

रीवा में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी

रीवा। मऊगंज में एक बुजुर्ग के साथ ATM कार्ड बदलकर बदमाशों ने 23 हजार रुपए पार कर दिए.पीड़ित ने घटना की शिकायत मऊगंज थाने में की है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए ठगी करने वाले बदमाश की तलाश शुरू कर दी है. बदमाश अक्सर उन मासूम लोगों निशाना बनाते हैं जिन्हे ठीक ढंग से ATM कार्ड इस्तेमाल करना नही आता. घात लगाकर ATM बूथ के पास खड़े बदमाश ने एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनायाऔर मदद करने के बहने ATM कार्ड बदलकर उनके खाते से 23 हजार पार कर दिए.

कार्ड बदलकर ठगी: रामपुर निवासी अब्दुल हकीम किसी काम से मऊगंज गए हुए थे इस दौरान वह गंगा वाटिका के समीप एसबीआई के ATM बूथ में नए ATM कार्ड का पिन जनरेट करने के साथ ही पैसे निकालने गए थे. पहले से ही ATM बूथ के समीप घात लगाकर खड़े बदमाश ने बुजुर्ग व्यक्ति की मदद के लिए हाथ बढ़ाया और ATM पिन जनरेट करने की बात कही. कुछ देर के बाद बदमाश ने ATM पिन जनरेट करने के बाद ठीक उसी तरह का पुराना ATM कार्ड अपनी जेब से निकाला और अब्दुल हकीम को वापस देकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गया.

Rewa News: 'पुष्पा' स्टाइल में तस्करी, 108 किलो गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

मऊगंज थाना क्षेत्र की घटना:कार्ड बदले जाने की भनक लगते ही पीड़ित एसबीआई बैंक पहुंचा तब तक उसके खाते से 23 हजार रुपए निकल चुके थे. बदमाश के द्वारा अन्य ATM बूथ में जाकर अब्दुल हकीम के कार्ड से 23 हजार रुपए पार कर दिए थे. मामले पर एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बतया कि मऊगंज में ATM से पैसे निकालने गए एक व्यक्ति के साथ हुई ठगी की शिकायत मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. साथ ही वहीं पुलिस की एक टीम ठगी करने वाले बदमाश की तलाश कर रही है. मामले पर जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details