रीवा। मऊगंज में एक बुजुर्ग के साथ ATM कार्ड बदलकर बदमाशों ने 23 हजार रुपए पार कर दिए.पीड़ित ने घटना की शिकायत मऊगंज थाने में की है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए ठगी करने वाले बदमाश की तलाश शुरू कर दी है. बदमाश अक्सर उन मासूम लोगों निशाना बनाते हैं जिन्हे ठीक ढंग से ATM कार्ड इस्तेमाल करना नही आता. घात लगाकर ATM बूथ के पास खड़े बदमाश ने एक बुजुर्ग को अपना निशाना बनायाऔर मदद करने के बहने ATM कार्ड बदलकर उनके खाते से 23 हजार पार कर दिए.
कार्ड बदलकर ठगी: रामपुर निवासी अब्दुल हकीम किसी काम से मऊगंज गए हुए थे इस दौरान वह गंगा वाटिका के समीप एसबीआई के ATM बूथ में नए ATM कार्ड का पिन जनरेट करने के साथ ही पैसे निकालने गए थे. पहले से ही ATM बूथ के समीप घात लगाकर खड़े बदमाश ने बुजुर्ग व्यक्ति की मदद के लिए हाथ बढ़ाया और ATM पिन जनरेट करने की बात कही. कुछ देर के बाद बदमाश ने ATM पिन जनरेट करने के बाद ठीक उसी तरह का पुराना ATM कार्ड अपनी जेब से निकाला और अब्दुल हकीम को वापस देकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गया.