रीवा।शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार की देर रात अयोजित तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे 2 शराबी युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. दोनों युवकों ने होटल परिसर में बैठकर शराब का सेवन किया, इसके बाद होटल परिसर के बाहर आकर खूब हंगामा किया. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मामले को शांत कराने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी शराबियों में मारपीट कर डाली. इस घटना में 3 पुलिसकर्मियों को चोट आई है. पुलिस ने शराबियों को गिरफ्तार कर लिया है.
तिलकोत्सव कार्यक्रम में शराबियों का हंगामा:समान थाने से महज 10 मीटर की दूरी पर स्थित समदाडिया होटल में देर रात तकरीबन 12 बजे तिलक समारोह में शामिल होने आए 2 शराबी युवकों ने जमकर हंगामा किया. इस दौराम बीच बचाव और मामले को शांत कराने आई समान थाना पुलिस के साथ भी शराबियों ने मारपीट की. इसके बाद जब पुलिस शराबियों को थाने लेकर आई तो उन्होंने वहां भी तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.