मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Rewa Accident News बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत, 12 से ज्यादा घायल - रीवा बस हादसा

रीवा में बस और ट्रक की भिडंत (Rewa Accident News) में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों का इलाज जारी है, फिलहाल पुलिस हादसे का कारण जानने में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 16, 2022, 9:02 AM IST

रीवा।जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे 30 में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा (Rewa Accident News) हुआ है, दरअसल बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई वहीं हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2 की मौत 12 से ज्यादा घायल:मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात तकरीबन 3 बजे अनूपपुर से प्रयागराज (यूपी) जा रही बस रीवा के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित टिकुरी गांव में हादसे का शिकार हो गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तत्काल रेस्क्यू कर लोगों को बस से बाहर निकाला. इस बीषण सड़क हादसे में 2 की मौत और 12 से ज्यादा लोग घायल हैं.

सतना में वेयर हॉउस में काम कर रहे कर्मचारी आए करेंट की चपेट में, एक कि मौत एक घायल

जांच में जुटी पुलिस:फिलहाल पुलिस ने हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. वहीं मृतक ड्राइवर और क्लीनर के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेज दिया गया है. हादसे का कारण फिलहाल अज्ञात है, पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. जल्द ही हादसे का कारण पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details