मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

4 दिनों से लापता युवक के अपहरण की आशंका, परिजनों ने आईजी को सौंपा ज्ञापन - आईजी रीवा

रीवा के सुंदर नगर से पिछले चार दिनों से लापता संतोष पटेल के नहीं मिलने पर परिजनों ने आईजी को ज्ञापन सौंपा है.

धरने पर बैठे परिजन

By

Published : Jun 28, 2019, 9:47 PM IST

रीवा। पिछले चार दिनों से लापता सुंदर नगर निवासी संतोष पटेल के परिजनों ने आईजी को ज्ञापन सौंपा है. चार दिन से लापता संतोष पटेल के अपहरण की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.


शहर के सुंदर नगर निवासी संतोष पटेल के परिजनों के मुताबिक संतोष 24 जून की सुबह घर से बाहर गया था, उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने जब फोन लगाया तो मोबाइल बंद बता रहा था. जिसके बाद दूसरे दिन परिजनों ने विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर संतोष के गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई.

परिजनों ने ज्ञापन सौंपा


बताया जा रहा है कि संतोष पार्टनरशिप में प्रॉपर्टी का काम करता था. पिछले कुछ दिनों से साझेदारों से पैसों को लेकर विवाद भी चल रहा था. जिसको लेकर वह काफी परेशान रहता था. ऐसे समय में कई दिनों से लापता होने पर संतोष के परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताई है. साथ ही परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए सही तरीके से जांच नहीं करने का आरोप भी लगाया है.


संतोष के परिजनों ने रीवा आईजी चंचल शेखर को ज्ञापन सौंपकर जल्द पता लगाने की मांग की है. साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आईजी ऑफिस के सामने अनिश्चिकॉलीन धरना देने की बात कही है. इस मामले में आईजी ने कहा कि पुलिस संतोष पटेल का पता लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details