रीवा। बीते दिनों बीजेपी ने नगर निगम आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला जलाया था, जिसके जवाब में कांग्रेस ने प्रेसवार्ता आयोजित कर आलोचना की है. नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अजय मिश्रा ने कहा कि भाजपा आरोप लगा रही है कि हमने प्रदेश का विकास रोक दिया, जबकि विकास एक सतत प्रकिया है. कांग्रेस सरकार को बने नौ महीने हो गए. जिसमें सरकार द्वारा भ्रष्टाचार रहित कार्य किया जा रहा है.
कांग्रेस ने पीसी कर बीजेपी को दिया जवाब, कहा- हमारी सरकार बिना भ्रष्टाचार के कर रही काम - bjp news
रीवा में पिछले दिनों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम आयुक्त का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया था, जिसे लेकर कांग्रेस ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर बीजेपी को जवाब दिया.
![कांग्रेस ने पीसी कर बीजेपी को दिया जवाब, कहा- हमारी सरकार बिना भ्रष्टाचार के कर रही काम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4589405-thumbnail-3x2-img.jpg)
बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों को कांग्रेस का एजेंट बताने के जबाव में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में अधिकारी जनता की भलाई के लिए कार्य कर रहे है. सच्चाई यह है कि बीजेपी सरकार में रीवा के तत्कालीन एसपी सुशांत सक्सेना ने असल मायनों में सरकार से एजेंट की तरह कार्य किया था. अधिकारियों की सह पर बीजेपी द्वारा सम्बल योजना में नाम जोड़ने के लिए पैसे का लेन-देन किया जाता था. इस बात का नेता प्रतिपक्ष अजय मिश्रा व पार्षद रामप्रकाश तिवारी 'डैडू' ने जब विरोध किया तो उन पर भाजपा के लोगों द्वारा एफआईआर दर्ज करा दी गई.
मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि चोरहटा से रतहरा तक 13 साल से रोड़ बनती है और उखड़ जाती है. अरबों रुपए खर्च करने के बाद भी रोड़ का बनना बन्द नहीं हुआ और जनता हिचखोले खा रही है.