मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुस्लिम थीं रानी कमलापति! कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल का बड़ा बयान, एमपी में बीजेपी धर्म के नाम पर कर रही बंटवारा - Rajmani Patel Rajyasabha Member

नाम बदलने की राजनीति (name change politics in MP) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अक्सर एक-दूसरे के सामने होती है. ऐसे में कई बयानवीरों के विवादित बयान भी सामने आते हैं. कुछ ऐसा ही बयान दिया है राज्यसभा में कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने. रानी कमलापति को लेकर दिए गए उनके बयान पर विवाद गहराने की संभावना भी बढ़ गई है.

Rani Kamalapati
मुस्लिम थी रानी कमलापति कांग्रेस सांसद

By

Published : Nov 27, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 5:39 PM IST

रीवा। मध्य प्रदेश में नाम बदलने की राजनीति (name change politics in MP) हावी है. एक ओर जहां कई स्टेशनों, स्थानों के नाम बदले जा रहे हैं, वहीं कांग्रेस इसे ओछी राजनीति बता रही है. हाल ही में राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) का नाम रानी कमलापति (Rani Kamalapati Station) के नाम पर किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसका उद्धाटन किया था. अब रानी कमलापति के नामकरण को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने जो बयान दिया है, उससे विवाद गहराने की आशंका बढ़ गई है.

जिस दोस्त मोहम्मद खान के चरित्र पर छिड़ा है विवाद! रानी कमलापति ने उससे ही लगाई थी मदद की गुहार
मुस्लिम थी रानी कमलापति कांग्रेस सांसद

मुस्लिम थी रानी कमलापति- राजमणि पटेल

अपनी बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने शनिवार को भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamalapati Station) के नामकरण को लेकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस सांसद ने आदिवासी रानी कमलापति को मुस्लिम रानी (Rani Kamalapati was Muslim) करार दिया है. कांग्रेस सांसद का कहना है कि आदिवासी रानी कमलापति का विवाह मुस्लिम से हुआ था, जिसके कारण भाजपा यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि वह हिंदू थी या फिर मुस्लिम. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी को यह स्पष्ट करना होगा कि हिंदू मुस्लिम के इस फेर में वो किस प्रकार की राजनीति कर रही है.

रानी कमलापति के किले की सूरत बदलने की आस, देखें फिलहाल किस हालत में है किला

'फिर क्यों मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस (Indenpence Day)?'
इसके अलावा राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने अभिनेत्री कंगना रनौत के देश की आजादी वाले (Kangana Ranaut on Freedom) बयान पर भी कटाक्ष करते हुए सरकार से सवाल किया है कि आखिर 15 अगस्त 1947 को देश की मिली भीख वाली आजादी की वर्षगांठ अब क्यों मनाया जा रहा है, जबकि एक्ट्रेस का कहना है कि भारत सही मायने में 2014 के बाद आजाद हुआ है ऐसे में सरकार को इसी तरह की वर्षगांठ मनानी चाहिए. कंगना पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस सांसद ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की लड़ाई पर कहा कि उनकी इस लड़ाई का कोई मोल नहीं रह गया है.

Last Updated : Nov 27, 2021, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details