रीवा।आगामी 22 जनवरी को भगवान राम की नगरी अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य अयोजन होने जा रहा है. समूचा देश इस खास दिन का इंतजार कर रहा है. अयोध्या के लिए राम भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए लगातार आयोजन हो रहे हैं. इस दिन समूचा देश दीपोत्सव कर दीपावली मनाएगा. इस खास दिन के लिए खास लोगों को अयोध्या धाम के लिए आमंत्रित किया गया है तो कुछ लोग अपने प्रभु के दर्शन पाने के लिए अपने शहर अपने घर से निकल पड़े हैं.
नागपुर से पदयात्रा :कई राम भक्त बाइक यात्रा कर अयोध्या धाम के लिऐ निकले हैं तो कई राम भक्त प्राण प्रतिष्ठा समारोह शामिल होने के लिए पैदल ही चल पड़े. ऐसे ही रामभक्त हैं राम वर्मा, जो राम के दर्शन के लिए महाराष्ट्र के नागपुर से अयोध्या जाने के लिए नंगे पैर पदयात्रा कर रहे हैं. राम की यह पदयात्रा तकरीबन 800 किलोमीटर की है. 500 किलोमीटर की पदयात्रा कर वह रीवा पहुंचे. इसके बाद वह 300 किलोमीटर की यात्रा कर आगमी 21 जनवरी को अयोध्या नगरी पहुंचेगा. राम भक्त राम ने कहा कि वह घर से तो जूते पहनकर ही पैदल यात्रा पर निकला था लेकिन रास्ते पर एक छपारा गांव में मन बदला और उसने अपने जूते उतार दिए.