रीवा। जिले में धारा 144 के बीच शहर में CAA के समर्थन में रैली बिना अनुमति के निकाली गई, जहां इस रैली के कारण प्रशासन में हड़कंप मच गया और जब तक पुलिस इस रैली में पहुंची तब तक रैली समाप्त हो चुकी थी.
धारा 144 के बावजूद निकाली गई रैली, किया गया CAA का समर्थन - स्मृति फाउंडेशन
रीवा में धारा 144 के बीच जिले में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली गई, जिसकी सुचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और जब तक पुलिस इस रैली तक पहुंचती तब तक रैली खत्म हो चुकी थी.
कॉलेज चौराहा स्थित विवेकानंद पार्क में नर्सिंग स्टूडेंट सहित विभिन्न संगठनों के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली. वही ये रैली कॉलेज चौराहा से होते हुए शिल्पी प्लाजा व साईं मंदिर होते हुए कोठी कंपाउंड स्थित शिव मंदिर के सामने समाप्त हुई. इस रैली में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री प्रज्ञा त्रिपाठी और नेता नरेंद्र शर्मा शामिल रहे और साथ ही इस रैली में सबसे आगे मणिका मन का स्मृति फाउंडेशन का बैनर भी रहा.
इस रैली की जानकारी मिलते ही पुलिस की भागदौड़ शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस सबसे पहले विवेकानंद पार्क पहुंची जहां से रैली निकल चुकी थी. वही पुलिस पूछते पूछते शिव मंदिर के समीप पहुंची लेकिन तब तक यहां रैली समाप्त हो गई थी. वही सीएसपी शिवेंद्र सिंह ने यहां रैली निकालने वाले अनुमति के संबंध में जानकारी मांगी जिस पर ये कहा गया की एसडीएम कार्यालय में पदयात्रा के लिए आवेदन दिया गया था.